Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सिक्योरिटी मैनेजर ने ही कर डाली IPL में लाखों की चोरी, जानिए किस कीमती चीज पर किया हाथ साफ

DeskNoida
29 July 2025 10:40 PM IST
सिक्योरिटी मैनेजर ने ही कर डाली IPL में लाखों की चोरी, जानिए किस कीमती चीज पर किया हाथ साफ
x
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फारूक ने 13 जून को स्टेडियम में स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से 261 आईपीएल जर्सियां चोरी कर ली थीं। इन जर्सियों की कुल कीमत करीब 6.52 लाख रुपये बताई गई है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से आईपीएल 2025 की जर्सियां चोरी करने के आरोप में एक सुरक्षा प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 43 वर्षीय फारूक असलम खान के रूप में हुई है, जो मीरा रोड का निवासी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फारूक ने 13 जून को स्टेडियम में स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से 261 आईपीएल जर्सियां चोरी कर ली थीं। इन जर्सियों की कुल कीमत करीब 6.52 लाख रुपये बताई गई है।

जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इनमें से कई जर्सियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और हरियाणा के एक डीलर को बेच दिया था।

यह मामला तब सामने आया जब BCCI ने स्टोर की इन्वेंटरी का ऑडिट किया। 17 जुलाई को बीसीसीआई अधिकारियों ने मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने अब तक आरोपी के पास से 50 जर्सियां बरामद कर ली हैं। हालांकि वह फिलहाल जमानत पर बाहर है, लेकिन मामले की जांच अभी जारी है।

Next Story