Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प्रतापगढ़ में वांछित ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 50 करोड़ से अधिक की एमडी ड्रग बरामद

DeskNoida
12 Sept 2025 1:00 AM IST
प्रतापगढ़ में वांछित ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 50 करोड़ से अधिक की एमडी ड्रग बरामद
x
यह कार्रवाई बुधवार रात एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने की। इस दौरान पुलिस ने फरार तस्कर जमशेद उर्फ जम्मू लाला को गिरफ्तार किया। उस पर पहले से 25 हजार रुपये का इनामी घोषित था।

राजस्थान पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतापगढ़ जिले में चल रही अवैध ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से 17.4 किलो एमडी पाउडर जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई बुधवार रात एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने की। इस दौरान पुलिस ने फरार तस्कर जमशेद उर्फ जम्मू लाला को गिरफ्तार किया। उस पर पहले से 25 हजार रुपये का इनामी घोषित था।

फैक्ट्री से भारी मात्रा में रसायन और उपकरण बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपी जम्मू लाला लंबे समय से एमडी ड्रग (मेथेड्रोन) की अवैध फैक्ट्री चला रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से 17.4 किलो एमडी पाउडर के अलावा 70 किलो से अधिक रसायन और ड्रग बनाने में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न उपकरण भी बरामद किए।

गुप्त सूचना पर दी गई थी दबिश

एजीटीएफ टीम को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ के टांडा बड़ा इलाके में एक शेड के भीतर अवैध ड्रग फैक्ट्री चलाई जा रही है। कई दिनों की निगरानी के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि वहां वांछित तस्कर जम्मू लाला सक्रिय है।

इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से बुधवार देर रात छापेमारी की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशा बरामद किया गया।

पुलिस की सख्ती जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्रग तस्करी और माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज गति से जारी रहेगा। जांच टीम अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और सप्लाई चेन का पता लगाया जा सके।

Next Story