Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वक्फ एक्ट को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ता ने लगाया जासूसी का आरोप, मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग

DeskNoida
17 July 2025 11:30 PM IST
वक्फ एक्ट को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ता ने लगाया जासूसी का आरोप, मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग
x
शिकायतकर्ता जमील मर्चेंट ने बुधवार को मालवणी थाने में शिकायत दी और अपने साथ-साथ अपने परिवार के लिए भी सुरक्षा की मांग की।

मुंबई के एक निवासी, जो हाल ही में नए वक्फ अधिनियम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं में शामिल हैं, ने आरोप लगाया है कि अज्ञात लोग उनकी जासूसी कर रहे हैं और उन्हें जान का खतरा है। इस संबंध में उन्होंने मालवणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता जमील मर्चेंट ने बुधवार को मालवणी थाने में शिकायत दी और अपने साथ-साथ अपने परिवार के लिए भी सुरक्षा की मांग की। उन्होंने दावा किया कि उनके पास CCTV फुटेज है, जो उनके दावों को साबित कर सकता है।

मर्चेंट ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते कुछ दिनों से कुछ अज्ञात लोग उनके घर और ऑफिस पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि रात के समय यह गतिविधियां और बढ़ जाती हैं, जब ये लोग उनके आने-जाने पर विशेष निगरानी रखते हैं। कई बार ये संदिग्ध व्यक्ति उनके इमारत परिसर के पास भी घूमते पाए गए हैं।

उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उन्हें स्पष्ट रूप से अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है।

शिकायत में उन्होंने लिखा, “मुझे पूरी आशंका है कि मेरी जान को खतरा है और मुझे किसी झूठे या बनावटी केस में फंसाने की साजिश की जा रही है। इन गतिविधियों से प्रतीत होता है कि मुझे या मेरे परिवार को डराने या नुकसान पहुंचाने की एक संगठित कोशिश चल रही है, जो किसी आधिकारिक शक्ति के दुरुपयोग से भी की जा सकती है।”

मालवणी पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि शिकायत मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद अधिसूचित किया था। इसके प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

यह अधिनियम देश में वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और संचालन को लेकर कई प्रावधान करता है, ताकि उनके प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही लाई जा सके। वक्फ ऐसी संपत्तियों को कहा जाता है जिन्हें मुस्लिम समुदाय द्वारा धार्मिक या परोपकारी उद्देश्यों के लिए दान किया जाता है।

Next Story