Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'War 2' Trailer: दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म, ट्रेलर रिलीज होते ही मचा रहा धमाल, कियारा ने बिकिनी लुक से लगाई आग

Shilpi Narayan
25 July 2025 2:21 PM IST
War 2 Trailer: दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म, ट्रेलर रिलीज होते ही मचा रहा धमाल, कियारा ने बिकिनी लुक से लगाई आग
x

मुंबई। यशराज फिल्म्स की आगामी जासूसी थ्रिलर 'वॉर 2' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। वहीं इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडीया पर धमाल मचा रहा है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर में कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक की काफी चर्चा हो रही है। कियारा का यह अवतार सोशल मीडिया पर आग लगा दिया है।


बता दें कि अयान मुखर्जी की इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भारतीय जासूसों की भूमिका में हैं, जो एक-दूसरे से लड़ते हुए एक-दूसरे से लड़ते नजर आते हैं। फिल्म के पहले ट्रेलर ने प्रशंसकों की दिलचस्पी और उत्साह बढ़ा दिया है।


दरअसल, ट्रेलर में कियारा आडवाणी की झलकियां देखने को मिलती हैं, जो पहले ऋतिक के कबीर के साथ रोमांस करती हैं और बाद में उनसे हाथापाई करती हैं। कियारा को आखिरकार फिल्म में कुछ एक्शन करने का मौका मिलता है। जो प्रशंसकों को बेहद पसंद आता है।


कबीर के हैंडलर आशुतोष राणा की एक झलक भी दिखाई देती है, जो उससे चिढ़ते हुए नज़र आते हैं और उसके चेहरे पर थूक भी देते हैं। फिर वह कहते हैं, वह एक सैनिक है। तुम भी एक सैनिक हो और यह युद्ध है।


यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें टाइगर, पठान और आगामी अल्फा जैसी फिल्में भी शामिल हैं। वॉर 2 हिंदी, तेलुगु और तमिल में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Story