
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'हम किसी को भी समर्थन...
'हम किसी को भी समर्थन दे सकते हैं... प्राथमिकता सरकार बनाने वाले की होगी', बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप ने किया बड़ा ऐलान

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है। ऐसे में इन चुनावों में सबसे अधिक चर्चा लालू परिवार से बाहर हुए तेज प्रताप यादव की हुई। इसी बीच तेज प्रताप ने एक बड़ा बयान दिया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर आने वाला चुनाव परिणाम उनके पक्ष में ठीक-ठाक रहता है, वे किसी भी गुट में शामिल हो सकते हैं। इस बात का ऐलान खुद तेज प्रताप यादव ने किया है।
जनता के मुद्दे की जो भी बात करेगा मैं उसको समर्थन दूंगा...
तेजप्रताप यादव ने इस चुनाव में अपनी अलग पार्टी बनाकर कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 14 नवंबर को बदलाव होगा। यह बदलाव संपूर्ण होगा। आगे कहा कि जो रोजगार देगा और पलायन को रोकने का काम करेगा। इसके साथ ही जनता के मुद्दे की जो भी बात करेगा मैं उसको समर्थन देने को काम करूंगा। चाहे वो कोई भी हो। हम किसी को भी समर्थन दे सकते हैं।
क्या एनडीए में शामिल होंगे तेजप्रताप?
बता दें कि जन शक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप से जब पूछा गया कि एनडीए विकास का काम करती है, तो क्या आप उसमें शामिल हो सकते हैं? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि हां जो भी हो जिसके पास ज्यादा संख्याबल आएगा। इसके साथ ही जिसकी भी सरकार बनेगी। वो काम करेगा तो हम उसके साथ रहेंगे। इसमें हमें कोई भी दिक्कत नहीं है।
जनता सबसे बड़ी ताकत है- तेज प्रताप
वहीं आखिर में तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता सबसे बड़ी ताकत है। 14 तारीख को वही फैसला करेगी कि बिहार का भविष्य कौन संभालेगा और मैं उसी जनता के फैसले के साथ रहूंगा। अब देखना होगा कि 14 नवंबर को किसको बहुमत मिलता है।




