Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उसका सम्मान करते है...कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानें ऐसा क्या कहा जिसकी हो रही चर्चा

Shilpi Narayan
8 Oct 2025 11:12 AM IST
उसका सम्मान करते है...कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानें ऐसा क्या कहा जिसकी हो रही चर्चा
x

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों चर्चा में बने हैं। हाल ही रोहित से कप्तानी छिनी गई थी। जिसके बाद से रोहित के फैंस सेलेक्टर से नाराज हैं। वहीं बीसीसीआई ने हाल ही में वनडे टीम की कमान शुभमन गिल को सौंप दी है। जिससे अब टीम इंडिया नए कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उतरेगी। वनडे कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा का पहला बयान सामने आया है।

मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है

दरअसल, मुंबई में हुए सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2025 के दौरान रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत में ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अपनी बात रखी। रोहित ने कहा कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है। वहां के लोग क्रिकेट को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। वहां खेलना हमेशा एक अलग अनुभव होता है। लेकिन रोहित शर्मा ने कप्तानी जाने पर सीधा कोई जवाब नहीं दिया। वहीं उनके बयान से यह साफ झलक रहा था कि वह इस बदलाव से ज्यादा परेशान नहीं हैं और आने वाली सीरीज को लेकर उत्साहित हैं।

रोहित ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में बतौर खिलाड़ी भाग लेंगे

मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में बतौर खिलाड़ी भाग लेंगे। टीम इंडिया इस दौरे पर तीन वनडे मैच खेलेगी। पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं इसको लेकर क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि यह वनडे सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी वनडे सीरीज साबित हो सकती है। हालांकि फिलहाल इसको लेकर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

अजीत अगरकर ने दिया यह बयान

बता दें कि बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पुष्टि की थी कि रोहित शर्मा को कप्तानी में बदलाव की जानकारी पहले ही दे दी गई थी। हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि क्या रोहित और कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक टीम का हिस्सा रहेंगे, उन्होंने साफ कहाकि फिलहाल वे खेल रहे हैं और हम उन्हें उसी हिसाब से देख रहे हैं। 2027 की बात करना अभी जल्दबाजी होगी। अगरकर के इस बयान के बाद ही यह चर्चा तेज हो गई कि चयन समिति अब टीम में धीरे-धीरे युवा खिलाड़ियों को आगे लाने की तैयारी में है।

रोहित शर्मा के नाम शानदार रिकॉर्ड

बता दें कि रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अब तक 46 मैचों में 2407 रन बना चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 8 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम 264 रन की ऐतिहासिक पारी का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रोहित का यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

Next Story