Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

‘ईरान का नामोनिशान मिटा देंगे, यदि…’ डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी!

Aryan
21 Jan 2026 11:06 AM IST
‘ईरान का नामोनिशान मिटा देंगे, यदि…’ डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी!
x
प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी सेना भी ऐक्टिव मोड में आ गई है जिसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव में वृद्धि हो रही है।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से ईरान को लेकर एक सख्त टिप्पणी की। ट्रंप ने कहा है कि यदि ईरान उन्हें मारने की कोशिश करेगा, तो अमेरिका ईरान को दुनिया के नक्शे से नामोनिशान मिटा देगा। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात एक कार्यक्रम 'केटी पावलिच टुनाइट' के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मैंने अपने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि कुछ भी हुआ, तो वे ईरान को दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे। बता दें कि ट्रंप ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है।

ईरान ने भी ट्रंप को दी थी धमकी

जानकारी के अनुसार, ट्रंप के एक बयान के जवाब में ईरान की सेना के प्रवक्ता जनरल अबुल फजल शेकारची ने कहा था, कि ट्रंप को पता है कि यदि हमारे सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई की तरफ किसी ने गलत इरादे से हाथ बढ़ाया, तो हम न केवल वह हाथ काट देंगे, बल्कि उनकी पूरी दुनिया को तबाह कर देंगे। दरअसल यह चेतावनी ट्रंप के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने खामेनेई के लगभग 40 साल के शासन को खत्म करने की बात कही थी। ट्रंप ने पहले भी ईरान को चेतावनी देते हुए अपने सलाहकारों को निर्देश दिए थे कि अगर ईरान उनके खिलाफ कोई हत्या की साजिश रचता है, तो ईरान को पूरी तरह से तबाह कर दें।

ट्रंप ने खामेनेई को एक बीमार आदमी कहा था

दरअसल ट्रंप ने खामेनेई को एक बीमार आदमी'बताया था, जिसे अपने देश को ठीक से चलाना चाहिए और लोगों को मारना बंद करना चाहिए। ट्रंप ने यह भी कहा था कि ईरान में एक सही लीडरशिप की आवश्यकता है। ईरान और अमेरिका के बीच यह तनाव विरोध प्रदर्शनों के बाद और बढ़ गया है। प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी सेना भी ऐक्टिव मोड में आ गई है जिसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव में वृद्धि हो रही है।

Next Story