Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सिर पर टोपी पहन जिहादी के लिए किया विलाप... तसलीमा नसरीन मोहम्मद यूनुस पर भड़की! कहा- दीपू की हत्या पर साधा मौन

Aryan
21 Dec 2025 4:40 PM IST
सिर पर टोपी पहन जिहादी के लिए किया विलाप... तसलीमा नसरीन मोहम्मद यूनुस पर भड़की! कहा-   दीपू की हत्या पर साधा मौन
x
तसलीमा नसरीन ने लिखा कि देश भर के लोग जिहादी हादी के लिए रो रहे थे। दीपू चंद्र दास के परिवार की चीखें किसी के कानों तक नहीं पहुंचीं।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में पनपे उग्र हिंसक प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें बांग्लादेश में हिंदू शख्स दीपू चंद्र दास है। बता दें कि दीपू वही शख्स है, जिसकी पिटाई की गई और उसके बाद पेड़ से बांधकर आग के हवाले कर दिया था। वीडियो में मृतक दीपू वर्दी पहने एक शख्स से बात करते नजर आ रहा है। इसी जगह पर भारत विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए थे। अब इस पूरे मामले पर बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तसलीमा नसरीन ने मोहम्मद यूनुस सरकार पर निशाना साधा है।

तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर लिखा

तसलीमा नसरीन ने लिखा कि देश भर के लोग जिहादी हादी के लिए रो रहे थे। किसी ने उस निर्दोष, गरीब हिंदू युवक की ओर देखा तक नहीं, जिसे जिहादियों के एक गिरोह ने पीट-पीटकर और जलाकर मार डाला था। दीपू चंद्र दास के परिवार की चीखें किसी के कानों तक नहीं पहुंचीं।

दीपू की इस भयानक हत्या पर एक शब्द भी नहीं कहा

श्री यूनुस, सिर पर टोपी पहने, जिहादी के अंतिम संस्कार में गए और जोर-जोर से विलाप किया। लेकिन उन्होंने दीपू की इस भयानक हत्या पर एक शब्द भी नहीं कहा।

क्या इस देश में मुसलमान को दंडित किया गया है

जब बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं की खबर विदेशी मीडिया में फैली, तो यूनुस ने तुरंत पुलिस को कुछ अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया, भले ही दिखावे के लिए ही सही। पुलिस ने दस लोगों को पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार बताकर पेश किया। यूनुस अच्छी तरह जानते हैं कि उन दस लोगों का क्या हुआ, इस पर कोई ध्यान नहीं देगा। निर्दोष बताकर अपराधियों को चुपचाप रिहा कर दिया जाएगा। क्या इस देश में कभी किसी मुसलमान को किसी हिंदू की हत्या के लिए दंडित किया गया है?

Next Story