Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Uttarakhand में मौसम का कहर! भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, केदारनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित, प्रशासन ने जान की सुरक्षा के लिए की यह अपील

Shilpi Narayan
6 Aug 2025 12:26 PM IST
Uttarakhand में मौसम का कहर! भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, केदारनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित, प्रशासन ने जान की सुरक्षा के लिए की यह अपील
x
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 जनपदों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने कहर बरपा दिया। बादल फटने से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। वहीं लगातार मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। केदारनाथ यात्रा को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 जनपदों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

मंदाकिनी नदी भी उफान पर

बता दें कि बाढ़ के बढ़ते खतरे को देखते हुए पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर समेत 9 जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। वहीं प्रभावित इलाकों में भारतीय सेना राहत और बचाव कार्य में जुटी है और जमीनी व हवाई दोनों स्तरों पर मदद पहुंचाई जा रही है। लगातार बारिश के कारण सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मोटर मार्ग मलबे से बाधित हो गया है। केदारघाटी की मंदाकिनी नदी भी उफान पर है।

मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया

वहीं इसको लेकर रुद्रप्रयाग के एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे का कहना है कि केदारनाथ यात्रा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया है। जो श्रद्धालु जहां हैं, उन्हें वहीं सुरक्षित रोक दिया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल अलर्ट मोड में है। मंदाकिनी और अलकनंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी गई है, इसलिए लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की गई है। उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने और जहां हैं वहीं सुरक्षित रहने की अपील की है। अगले कुछ घंटों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है।

Next Story