Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Weather update : दिल्ली में आज बारिश के आसार, यूपी में गर्मी का सितम अभी रहेगा बरकरार

Aryan
16 May 2025 9:25 AM IST
Weather update : दिल्ली में आज बारिश के आसार, यूपी में गर्मी का सितम अभी रहेगा बरकरार
x
दिल्ली में आज बारिश और आंधी के आसार

नई दिल्ली। दिल्ली में बारिश के आसार बन रहे हैं। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत की संभावना है। बारिश से पहले आंधी की भी संभावना जताई जा रही है। दिल्ली से सटे यूपी में गर्मी का सितम अभी बरकरार है। यूपी के लोगों को गर्मी से अभी और जूझना पड़ेगा। मौसम विभाग की मानें तो यूपी में अभी लू चलने की भी संभावना है।

कई राज्यों में गर्मी और बढ़ेगी

देश के कई हिस्सों में गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल है। लोगों ने लू के चलते घर से बाहर निकलना कम कर दिया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक कई राज्यों में गर्मी का सितम देखने को मिलेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने की बात कही है।

यूपी के बाद बिहार में गर्मी का सितम

यूपी में तापमान 40 के पार चला गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू के साथ भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने 17 मई को बारिश की संभावना जताई है। लू के चलते मौसम विभाग ने लोगों को घर में ही रहने की सलाह जारी की है। बिहार में लू चलेगी और अभी तीन से चार दिन बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

बारिश से उत्तराखंड में राहत

हालांकि मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश से राहत मिली है। उत्तराखंड में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं उत्तराखंड की कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं, साथ ही मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ेगी। राजस्थान में इस महीने में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है। राजस्थान में आज आंधी का अनुमान है।

Next Story