Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Weather Update: दिल्ली में मानसून सक्रिय, हुई झमाझम बारिश, जानें बाकी राज्यों का हाल

Shilpi Narayan
24 Aug 2025 7:51 PM IST
Weather Update: दिल्ली में मानसून सक्रिय, हुई झमाझम बारिश, जानें बाकी राज्यों का हाल
x

नई दिल्ली। दिल्ली में आज मानसून सक्रियता पर है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर से लेकर बिहार तक बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है। देश के अन्य राज्य हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भी झमाझम बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश

बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में मानसून की सक्रियता देखी जा रही है। आज सुबह से ही हल्की बारिश देखी गई है। जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 25 अगस्त को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। जिससे मौसम में बदलाव हो गया है। मौसम विभाग ने 25 अगस्त के लिए भी राज्य में बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद बारिश का क्रम कुछ दिनों के लिए रुक जाएगा।

अन्य राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 7 दिनों तक हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं हरियाणा और जम्मू कश्मीर में 24 से 26 अगस्त के बीच भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

Next Story