Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

West Bengal: हुमायूं कबीर की नई पार्टी का ऐलान, जानें पीएम मोदी को लेकर क्या बोले

Anjali Tyagi
22 Dec 2025 11:17 AM IST
West Bengal: हुमायूं कबीर की नई पार्टी का ऐलान, जानें पीएम मोदी को लेकर क्या बोले
x

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने 22 दिसंबर 2025 को अपनी नई राजनीतिक पार्टी 'जनता उन्नयन पार्टी' (JUP) के गठन का आधिकारिक ऐलान किया है। बता दें कि मुर्शिदाबाद के मिर्जापुर में एक विशाल जनसभा के दौरान उन्होंने यह घोषणा की।

चुनाव लड़ने की योजना

कबीर ने कहा कि उनकी पार्टी आम जनता के विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनावों में खुद को 'किंगमेकर' के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की 294 सीटों में से लगभग 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई गठबंधन नहीं होता है, तो वे सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।

पीएम मोदी को लेकर क्या बोले हुमायूं कबीर

टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े नेता हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए। वह सबसे बड़े संवैधानिक पद पर हैं। मैं बस एक आम इंसान हूं। मेरे साथ कोई तुलना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस जिले में 43 साल से राजनीति में एक्टिव हूं।

गठबंधन की रखी पेशकश

जानकारी के मुताबिक उन्होंने कांग्रेस, सीपीएम (CPM) और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) जैसी भाजपा और टीएमसी विरोधी ताकतों को एकजुट होकर चुनाव लड़ने का आह्वान किया है। कबीर ने चुनाव आयोग के पास अपनी पहली पसंद के रूप में 'टेबल' और दूसरी पसंद के रूप में 'जुड़वा गुलाब' (Twin Roses) के प्रतीक की मांग की है। साथ ही बता दें कि कबीर ने कहा कि वे बीजेपी और टीएमसी दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

हुमायूं कबीर ने क्‍यों रखा पार्टी का ये नाम

हुमायूं कबीर बंगाल की जनता के विकास करने की बात कह रहे हैं और उन्‍होंने अपनी पार्टी का नाम भी उसी के आधार पर ' जनता उन्नयन पार्टी' रखा है। उन्नयन का मतलब किसी चीज को बेहतर या और अच्‍छा बनाना होता है। यह एक प्रक्रिया है, जिसमें किसी वस्तु, प्रणाली या स्थिति में सुधार किया जाता है, ताकि वह अधिक प्रभावी, कुशल, या आकर्षक हो जाए।


Next Story