Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पहलगाम हमले के बाद क्या एक्शन लेगा भारत? अमेरिकी विदेश मंत्री का आया फोन, एस जयशंकर ने साफ की मंशा

Varta24Bureau
1 May 2025 12:00 PM IST
पहलगाम हमले के बाद क्या एक्शन लेगा भारत? अमेरिकी विदेश मंत्री का आया फोन, एस जयशंकर ने साफ की मंशा
x
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाक पीएम से भी की बातचीत, भारत के साथ मिलकर शांति बनाए रखने की अपील की

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ फोन पर बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट किया और पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों और समर्थकों को सजा दिलाने की बात कही है।

एस जयशंकर ने एक्स पर क्या कहा?

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत के बाद एक्स पर लिखा, “कल मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।”

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से भी रुबियो ने की बातचीत

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को एस जयशंकर के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी बात की है। जयशंकर से बातचीत के दौरान रुबियो ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया। साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री ने दोनों देशों से शांति से रहने की अपील की।

इसके अलावा आतंकवाद से लड़ाई में अमेरिका ने भारत का समर्थन करते हुए पाकिस्तान से पहलगाम हमले की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है। साथ ही रूबियो ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ से अपील की कि वे तनाव कम करने, सीधे संवाद बहाल करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करें।

Next Story