Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जो 20 वर्षों में नहीं हुआ वह तेजस्वी यादव 20 महीनों में कर के दिखाएंगे...राजद ने घोषणा पत्र जारी कर सीएम नीतीश पर किया वार

Shilpi Narayan
3 July 2025 2:08 PM IST
जो 20 वर्षों में नहीं हुआ वह तेजस्वी यादव 20 महीनों में कर के दिखाएंगे...राजद ने घोषणा पत्र जारी कर सीएम नीतीश पर किया वार
x

पटना। बिहार में सभी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसके साथ ही आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। विपक्ष लगातार पोस्टरबाजी से सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही जनता को अपने पाले में लेने के लिए पोस्टर लगा रही है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए अपना 20 सूत्री प्लान जारी कर दिया है।

सोशल मीडिया पर पोस्टर किया जारी

हालांकि राजनीतिक गठबंधनों और पार्टी का औपचारिक घोषणा पत्र बाद में जारी होगा, लेकिन फिलहाल तेजस्वी यादव की इस 20 सूत्री प्लान से सियासत हलचल मचा दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है।

सूचीबद्ध तरीके से 20 बिंदु दर्शाए

वहीं उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए उनके 20 वर्षों के शासन को 20 महीने में सुधारने का दावा किया है। उन्होंने पोस्टर के माध्यम से कहा है कि जो 20 वर्षों में नहीं हुआ वह तेजस्वी यादव 20 महीनों में कर के दिखायेंगे। उन्होंने सूचीबद्ध तरीके से 20 बिंदु दर्शाए हैं।

1.डोमिसाइल नीति लागू करने की बात कही गई है

2. 65% आरक्षण लागू करने

3. नौकरी व रोजगार दिलाने

4. युवा आयोग बनाने

5. मुफ्त में परीक्षा फॉर्म भरवाने

6. पेपर लीक पर पूर्ण लगाम लगाने

7. माई-बहिनों के खाते में हर महीने ₹2500 भिजवाने

8. सामाजिक पेंशन 1500 रुपये भिजवाने

9. 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराने

10. 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिलवाने

11. ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करवाने

12. बेटी योजना लागू करने

13. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने

14. शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने

15. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने

16. स्वास्थ्य की सुविधा सुगम और बेहतर करने

17. नए निवेश लाने

18. उद्योग-धंधे लगाने

19. पलायन पर लगाम लगाने और

20. पर्यटन उद्योग बढ़ाने का दावा किया है

Next Story