Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यह कैसा विवाह? तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ की शादी, जानें इसका पति क्यों बना गवाह...

Aryan
8 Jan 2026 8:30 PM IST
यह कैसा विवाह? तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ की शादी, जानें इसका पति क्यों बना गवाह...
x
पत्नी ने कहा कि वह अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती थी और गोबिंद से शादी करना चाहती थी।

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल तीन बच्चों की मां ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी से हाजीपुर कोर्ट में शादी कर ली। लेकिन इस घटनाक्रम की सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि रानी के पहले पति कुंदन कुमार ने इस शादी को स्वीकृति देते हुए गवाह बनकर अपनी पत्नी को विदा भी किया।

पहली शादी 2011 में हुई थी

रानी कुमारी जंदाहा थाना क्षेत्र की निवासी हैं। उनकी पहली शादी साल 2011 में कुंदन कुमार के साथ कोर्ट मैरिज हुई थी। कुंदन कुमार जंदाहा के अहिरपुर गांव के रहने वाले हैं। कुंदन कुमार ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं। इस दंपती को तीन बच्चे हैं, जो अब अपने पिता कुंदन कुमार के साथ ही रहेंगे।

अपने फुफेरे भाई से था प्रेम संबंध कायम

जानकारी के मुताबिक, रानी कुमारी का पिछले करीब पांच सालों से अपने फुफेरे भाई गोबिंद कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग की वजह से रानी पहले भी कई बार अपने पति और बच्चों को छोड़कर जा चुकी थी। इसके अलावा, जब कुंदन कुमार जम्मू में रहते थे, तब भी रानी कई बार वहां गोबिंद के पास चली जाती थी। करीब डेढ़ महीने पहले कुंदन पत्नी को जम्मू से वापस लेकर आए थे।

पति मानसिक रूप से परेशान था

पत्नी के इस हरकत से कुंदन कुमार मानसिक रूप से परेशान हो चुके थे। आखिरकार रानी ने साफ तौर पर गोबिंद कुमार के साथ रहने की इच्छा जताई और अपने पहले पति व बच्चों को छोड़ने का फैसला कर लिया। कुंदन ने कहा कि रानी गोबिंद से फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए लगातार बातचीत करती थी, जिससे दोनों के बीच रिश्ता और गहरा हो गया। इसलिए रानी की खुशी को देखते हुए कुंदन कुमार ने गोबिंद से उनकी शादी करवा दी और स्वयं इस विवाह के गवाह बने।

पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती थी रानी

दूसरी ओर रानी कुमारी ने कहा कि वह अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती थी और गोबिंद से शादी करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि कुंदन के साथ रहने में उन्हें काफी तकलीफ होती थी। रानी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके तीनों बच्चे कुंदन कुमार के साथ ही रहेंगे।


Next Story