Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

किस तरह का व्यक्ति और कौन सा राज्य कितनी शराब गटक जाता है? पढ़ें ताजा रिपोर्ट्स... चौंक जाएंगे

Shilpi Narayan
19 Sept 2025 1:40 PM IST
किस तरह का व्यक्ति और कौन सा राज्य कितनी शराब गटक जाता है? पढ़ें ताजा रिपोर्ट्स... चौंक जाएंगे
x

नई दिल्ली। शराब पीने से हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। वहीं इस पर अब कई सर्वे सामने आ चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी देश में शराब पीने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। वहीं अमीर लोगों पर शराब पीने को लेकर एक सर्वे किया गया है। जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। इस सर्वे की रिपोर्ट हाल ही में जारी की गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एक तिहाई से ज्यादा भारतीय अमीर लोग शराब पीना पसंद नहीं करते हैं।

9 फीसदी लोग शैंपेन पीना करते हैं पसंद

मिली जानकारी के अनुसार सर्वे में 8.5 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति वाले 150 भारतीयों के बीच किया गया। 11 फीसदी लोग रेड वाइन और 9 फीसदी लोग शैंपेन पीना पसंद करते हैं। अब सवाल उठता है कि देश के किस राज्य में सबसे ज्यादा शराब पर पैसा खर्च किया जाता है? वहीं मर्सिडीज-बेंज हुरुन इंडिया लग्जरी कंज्यूमर सर्वे 2025 के अनुसार, 34 फीसदी लोगों ने कहा कि वे बिल्कुल भी शराब नहीं पीते हैं जबकि 32 फीसदी लोगों का जवाब था कि उन्हें व्हिस्की पसंद है।

ये कहता है आंकड़ा

बता दें कि एनएसएसओ और सीएमआईई दोनों के आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो सबसे कम खर्च करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है, जहां यह खर्च क्रमशः 75 रुपए और 49 रुपए है। एनएसएसओ के सर्वे आंकड़ों के अनुसार, शराब पर प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा खर्च करने वाले अन्य प्रमुख राज्यों में केरल (486 रुपए), हिमाचल प्रदेश (457 रुपए), पंजाब (453 रुपए), तमिलनाडु (330 रुपए) और राजस्थान (308 रुपए) शामिल हैं।

इस राज्य में सबसे ज्यादा खर्च शराब पर होता है

दरअसल, पिछले साल अगस्त में वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एक स्वायत्त अनुसंधान संस्थान यानी राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान ने एक सर्वे रिपोर्ट जारी की थी, जिसके अनुसार, देशभर में सबसे ज्यादा शराब पर पैसा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में खर्च किया जाता है। एनएसएसओ के 2011-12 के घरेलू उपभोग व्यय सर्वे से पता चलता है कि आंध्र प्रदेश में शराब पर प्रति व्यक्ति औसत सालाना उपभोग व्यय सबसे अधिक 620 रुपए है, तो सीएमआईई के उपभोक्ता पिरामिड घरेलू सर्वे (एसपीएचएस) से पता चलता है कि तेलंगाना के परिवार सबसे अधिक औसत सालाना प्रति व्यक्ति 1,623 रुपए की शराब पी जाते हैं।

Next Story