Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हमने क्या खता की है...सीएम अब्दुल्ला ने पीएम के भाषण पर जताया अफसोस, कहा- अपने 103 मिनट के भाषण में ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया

Shilpi Narayan
15 Aug 2025 11:48 AM IST
हमने क्या खता की है...सीएम अब्दुल्ला ने पीएम के भाषण पर जताया अफसोस, कहा- अपने 103 मिनट के भाषण में ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया
x

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्रीनगर में सीएम उमर अब्दुल्ला ने बख्शी स्टेडियम में झंडा फहराया। दरअसल, किश्तवाड़ में कल बादल फटने की वजह से आपदा के कारण कार्यक्रम को छोटा किया गया। हालांकि, इस कार्यक्रम में सीएम उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंदी मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण का जिक्र कर अफसोस जताया।

आज हम अपनी पहचान के इंतजार में हैं

दरअसल, उमर अब्दुल्ला सरकार इस बात की उम्मीद कर रही थी कि पीएम मोदी लाल किले से आज जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दे देंगे। पीएम मोदी ने अपने 103 मिनट के भाषण में ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया। इसपर अफसोस जताते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पिछली बार मैं जब यहां खड़ा था, तब एक राज्य का मुख्यमंत्री था। हमारा अपना संविधान था, हमारी अपनी पहचान थी। लेकिन, आज हम अपनी पहचान के इंतजार में हैं। मुझे नहीं पता इसमें देरी क्यों की जा रही है? उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम आज दिल्ली में एक बड़े ऐलान का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इंतजार ही करते रह गए। कुछ आया नहीं। मैं नाउम्मीद नहीं हूं, लेकिन उम्मीद की रोशनी में कुछ कमी आई है।

अगर ऐसा नहीं है तो हमने क्या खता की है

बता दें कि केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर को देश के बाकी राज्यों के बराबर करने का वादा किया गया था, लेकिन क्या हम आज बराबर हैं? मैं यह सवाल पूछ रहा हूं। अगर ऐसा नहीं है तो हमने क्या खता की है? सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि किश्तवाड़ में कल हुई घटना में 60 लोग मारे गए। 100 से जादा लोग घायल हैं जबकि लापता लोगों के बारे में अभी तक कोई साफ आंकड़ा नहीं मिल सका है। घटना की पूरी जांच होगी और यह देखा जाएगा कि लापरवाही कहां हुई है।

Next Story