Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जो हाल राहुल का अमेठी में हुआ वो तेजस्वी का... पीके ने तेजस्वी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, राज्य में सियासी पारा हाई

Shilpi Narayan
11 Oct 2025 6:40 PM IST
जो हाल राहुल का अमेठी में हुआ वो तेजस्वी का... पीके ने तेजस्वी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, राज्य में सियासी पारा हाई
x

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा हाई है। सभी पार्टी हाथ पैर मार रही है। ताकि राज्य में सरकार बना सके। हालांकि यह तो 14 नवंबर को ही पता चल पाएगा कि बिहार में किसके सर पर ताज सजता है। लेकिन कोई भी पार्टी एक दूसरे पर कटाक्ष करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। दरअसल, जन सुराज के प्रमुख पीके जो कि पहली बार बिहार चुनाव में हाथ आजमा रहे हैं। वो एक के बाद बड़े नेताओं की पोल खोल रहे हैं। हालांकि पीके ने अब तेजस्वी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

तेजस्वी यादव को लेकर किया बड़ा दावा

उन्होंने RJD नेता तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी राघोपुर विधानसभा सीट हार जाएंगे, ठीक वैसे ही जैसे छह साल पहले यूपी के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के राहुल गांधी को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा था। वहीं प्रशांत किशोर ने राघोपुर से अपनी पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करने से पहले पटना में मीडिया से बातचीत की, लेकिन खुद चुनाव लड़ने की संभावना पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।

इस विधानसभा क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं

उन्होंने आगे कहा कि मैं राघोपुर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से फीडबैक लेने जा रहा हूं, जो एक परिवार के वर्चस्व को खत्म करना चाहते हैं। दूसरी बार विधायक बने तेजस्वी यादव से पहले, उनके पिता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। फिर भी, इस विधानसभा क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। मैं वहां उस क्षेत्र के जन सुराज के साथियों से मिलने जा रहा हूं और उनसे पूछूंगा कि अगर राघोपुर के लोगों को गरीबी, बदहाली और पिछड़ेपन से मुक्ति दिलानी है, तो चुनाव किसे लड़ना चाहिए?

चुनाव प्रचार अभियान सभी टिकटों की घोषणा के बाद शुरू होगा

बता दें कि पीके ने इस दौरान कहा कि मैं राघोपुर की जनता से पूछूंगा कि कौन सा आदमी है जो खड़ा होकर तेजस्वी को चुनौती देगा? तेजस्वी और उनके नहीं किए हुए कामों के खिलाफ खड़ा होगा, उसकी चर्चा हमलोग वहां करेंगे। वहां से जो फीडबैक मैं लाऊंगा, उसे पार्टी के नेतृत्व के सामने रखूंगा, उसके आधार पर कल (12 अक्टूबर) को निर्णय ले लिया जाएगा। चुनाव प्रचार अभियान सभी टिकटों की घोषणा के बाद शुरू हो। उन्होंने कहा कि आज मैं राघोपुर जा रहा हूं, यह एक विशेष क्षेत्र है जहां से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुने जाते हैं।

Next Story