Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कुछ भी करना होगा करेंगे, बंगला खाली नहीं करेंगे...राबड़ी आवास खाली करने के नोटिस पर RJD ने मोर्चा खोला

Shilpi Narayan
26 Nov 2025 7:30 PM IST
कुछ भी करना होगा करेंगे, बंगला खाली नहीं करेंगे...राबड़ी आवास खाली करने के नोटिस पर RJD ने मोर्चा खोला
x

पटना। बिहार की राजनीति में राबड़ी देवी के सरकारी आवास का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। इस मुद्दे पर सियासी गलियारे में हलचल मचा हुआ है। साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। 20 वर्षों बाद 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी बंगला खाली कराने के सरकारी आदेश के बाद राजद ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने प्रेस से बात करते हुए नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि कुछ भी करना होगा करेंगे, बंगला खाली नहीं करेंगे।

लालू परिवार को जानबूझकर किया जा रहा है अपमानित

बता दें कि भवन निर्माण विभाग ने नोटिस जारी कर राबड़ी देवी को आवास खाली करने को कहा, जिसके बाद RJD ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना करार दिया। इस मुद्दे पर मंगनी लाल मंडल ने आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह बदले की भावना से काम कर रही है और यह कार्रवाई सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध है। उन्होंने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार के प्रति मन में विद्वेष और नफरत भरी हुई है। यह सब राजनीति कारण के सिवा कोई दूसरा कारण नहीं है। मुख्यमंत्री जी ने सिर्फ मोदी का विश्वास हासिल करने के लिए ये काम किया है। लालू परिवार को जानबूझकर अपमानित किया जा रहा है।

20 सालों तक क्यों नहीं याद आया

मंगनी लाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार फिर से BJP को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि होम डिपार्टमेंट BJP के पास चला गया है। अब उनके सामने सवाल यह है कि मोदी और RSS का भरोसा कैसे जीता जाए? इसलिए लालू परिवार को बेइज्जत करने की राजनीतिक साजिश चली जा रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में RJD पीछे नहीं हटेगी, हम कुछ भी करेंगे, लेकिन बंगला खाली नहीं करेंगे। RJD अध्यक्ष ने आगे कहा कि 10 सर्कुलर रोड पिछले 20 सालों से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अलॉट किया गया घर है, इस दौरान कई बार सरकार बदली, लेकिन इसे खाली कराने की कभी कोशिश नहीं की गई। उन्होंने सवाल किया कि 20 सालों तक क्यों नहीं याद आया? अभी अचानक ही क्यों?

सरकार जानबूझकर गलत तर्क दे रही है

दरअसल, मंडल ने यह भी सवाल उठाया कि पिछले वर्षों में जब दो-दो मुख्यमंत्री एक ही आवास में रह रहे थे, तब सरकार ने क्यों कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर गलत तर्क दे रही है, जबकि नोटिस का मकसद राजनीतिक अपमान के अलावा कुछ नहीं। RJD अध्यक्ष ने आरोप लगाया, जिस बंगले को अलॉट करने की बात हो रही है, उसका निर्धारण भी पहले ही कर दिया गया था। अलॉटमेंट प्रोसेस में भी धांधली हुई। इसका एकमात्र मकसद लालू परिवार को बेइज्जत करना है।

Next Story