Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

का हाल बा...खेसारी लाल यादव ने मनोज तिवारी को लगाया गले, लोग रह गए अवाक, देखें वीडियो

Shilpi Narayan
8 Nov 2025 5:29 PM IST
का हाल बा...खेसारी लाल यादव ने मनोज तिवारी को लगाया गले, लोग रह गए अवाक, देखें वीडियो
x

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर कटाक्ष करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। यहां तक कि ये नेता सियासी मैदान पर एक दूसरे के धुर विरोधी होते हैं। जमकर आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी चलता है। इस बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भोजपूरी इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार और अब दो अलग-अलग राजनीतिक खेमों के प्रचारक- खेसारी लाल यादव और मनोज तिवारी आमने-सामने आ गए।


पटना एयरपोर्ट पर यह मुलाकात हुई अचानक

बता दें कि जैसे ही आरजेडी उम्मीदवार खेसारी ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी को देखा, उन्होंने बिना देर किए उनके पैर छू लिए। मुस्कुराते हुए दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया और पूछा- "का हाल बा..."। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पटना एयरपोर्ट पर यह मुलाकात अचानक हुई, जब दोनों अपने-अपने चुनावी कार्यक्रमों के लिए जा रहे थे। मनोज तिवारी जहां बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों के लिए रवाना हो रहे थे। वहीं आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव अपने प्रचार अभियान से लौट रहे थे।

बड़े भाई हैं, सम्मान देना मेरा फर्ज

दरअसल, मुलाकात के दौरान दोनों कलाकारों के चेहरे पर मुस्कान थी। खेसारी ने आगे बढ़कर प्रणाम किया और कहा कि बड़े भाई हैं, सम्मान देना मेरा फर्ज है। इस पर मनोज तिवारी ने भी उन्हें गले लगाते हुए कहा कि हमारे बीच राजनीति आ सकती है, लेकिन संस्कार नहीं तोड़ सकती। बिहार चुनाव में भोजपुरी इंडस्ट्री की मौजूदगी काफी बढ़ गई है। एक ओर बीजेपी के समर्थन में मनोज तिवारी, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जैसे स्टार मैदान में हैं, वहीं दूसरी ओर आरजेडी से खेसारी लाल यादव अपनी लोकप्रियता के दम पर मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। चुनावी मंचों पर अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी देखने को मिलती है, लेकिन एयरपोर्ट पर जो दृश्य सामने आया, उसने यह संदेश दिया कि राजनीति अपनी जगह है, पर आपसी सम्मान सबसे ऊपर है।

Next Story