Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जब 70 साल के बुजर्ग ने 35 साल की महिला से रचाई शादी तब सुहागरात क्यों बन गई आखिरी रात, अब हुआ है यह खुलासा

Anjali Tyagi
3 Oct 2025 4:32 PM IST
जब 70 साल के बुजर्ग ने 35 साल की महिला से रचाई शादी तब सुहागरात क्यों बन गई आखिरी रात, अब हुआ है यह खुलासा
x
पत्नी के मुताबिक, रात में वह बेटी को लेकर अंदर सोने चली गई, जबकि सगरू राम दो बेटों के साथ बाहर सो गए। सुबह में उनकी तबीयत खराब हो गई। उनकी गर्दन टेढ़ी हो गई थी।

जौनपुर। कुछ दिनों पहले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। दरअसल उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में 70 साल की उम्र में एक बुजुर्ग ने 35 वर्ष की तीन बच्चों की मां से शादी रचाई, लेकिन सुहागरात उसके लिए आखिरी रात बन बन गई। बुजुर्ग की रात में तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग दूल्हे की मौत हर तरफ चर्चा का विषय बन गई। अब जाकर मौत की वजह सामने आई है।

मनभावती के हैं तीन बच्चे

दरअसल एक साल पहले सगरू राम पत्नी की मौत हो गई। भतीजा रवि दिल्ली रहते हैं जबकि उनके पास जमीन और रुपये थे। सगरू ने रोटी और सेवा के लिए कुछ करीबियों के कहने पर दूसरी शादी मनभावती (35) के साथ की। मनभावती के पति की सात साल पहले चोट लगने के बाद ब्रेन की नस फट जाने के कारण मौत हो गई थी। उसकी दो बेटियां और एक बेटा हैं। शादी के दूसरे दिन ही सगरू की मौत हो गई।

हिंदू रीति - रिवाज से की थी शादी

बता दें कि दोनों ने कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में हिंदू रीति - रिवाज से शादी की थी। सगरू की मौत की वजह जानने के लिए सगरू के भतीजे ने थाने में तहरीर दी थी।

इस वजह से हुई मौत

जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने खुलासा किया है कि सगरू की मौत ब्रेन स्ट्रोक से हुई है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीवीए से मौत होने की बात कही गई है। पोस्टमार्टम के बाद रामघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

क्या था पूरा मामला

मामला गौरा बादशाहपुर थाना इलाके के कुछमुछ गांव का है। सोमवार को मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से सगरू राम ने मनभावती से शादी की थी। पत्नी के मुताबिक, रात में वह बेटी को लेकर अंदर सोने चली गई, जबकि सगरू राम दो बेटों के साथ बाहर सो गए। सुबह में उनकी तबीयत खराब हो गई। उनकी गर्दन टेढ़ी हो गई थी। यह देख पड़ोसी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Next Story