Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अजित पवार का प्लेन जब जलकर खाक हुआ तो ऐसे हुई शव की पहचान! बंगाल की सीएम ममता ने की यह मांग, लगाया बड़ा आरोप

Shilpi Narayan
28 Jan 2026 1:04 PM IST
अजित पवार का प्लेन जब जलकर खाक हुआ तो ऐसे हुई शव की पहचान! बंगाल की सीएम ममता ने की यह मांग, लगाया बड़ा आरोप
x

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। अजित पवार के प्लेन के क्रैश होने के पीछे अभी कोई आधिकारित कारण सामने नहीं आया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बारामती एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम थी। वहां नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है। हालांकि VSR के दफ्तर में 4 अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं। वहीं इस मामले में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए।

प्लेन हादसे की जांच कराई जाए

ममता ने कहा कि अजित पवार, शरद पवार की पार्टी में वापस लौटने वाले थे। प्लेन क्रैश मामले की जांच होनी चाहिए। प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अजित पवार, शरद पवार की पार्टी में वापस लौटने वाले थे। प्लेन हादसे की जांच कराई जाए। एजेंसियां बिकी हुई हैं, इसलिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो।

कम विजिबिलिटी में भी फ्लाइट्स लैंड नहीं कर सकी

जिसकी वजह से कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी में भी फ्लाइट्स लैंड नहीं कर सकी। ऐसे में अजित पवार का जेट 800 की कम विजिबिलिटी में लैंड करने की कोशिश की और जेट क्रैश हो गया। यह भी कहा गया है कि क्रैश की वजह से शव पहचान में नहीं आ रहे थे, उन्हें कपड़ों वगैरह से पहचानना पड़ा, दरअसल, अजित पवार से जुड़े प्लेन क्रैश हादसे में युवा पायलट शांभवी पाठक की भी मौत हो गई।

Next Story