
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नौकरी करने से मना किया...
नौकरी करने से मना किया तो पत्नी ने दे दी जान, मर्माहत पति ट्रेन के आगे कूद गया...ओह दो मासूम हो गए अनाथ

मुरादाबाद। मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के फलैदा गांव का मामला सामने आया है। दरअसल यह मामला पति-पत्नी के विवाद का है। जानकारी के अनुसार, पत्नी मीरा को उसके पति ने नौकरी करने से रोका तो, उसने नाराज होकर कीटनाशक पीकर मौत को गले लगा लिया। उसके बाद पत्नी की मौत से आहत होकर पति अमीर चंद्र ने भी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
शवों का कराया गया पोस्टमार्टम
जानकारी के मुताबिक, पति के शव का अमरोहा में और पत्नी के शव का मुरादाबाद में पोस्टमार्टम कराया गया है। पाकबड़ा के फलैदा गांव का निवासी अमीर चंद्र जिसकी उम्र 35 साल है। वह खेती के साथ ही राजमिस्त्री का काम भी करता था। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि अमीरचंद्र की शादी लगभग आठ साल पहले संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के गुमथल गांव निवासी मीरा कुमारी (30) के साथ हुई थी।
पति को पसंद नहीं था पत्नी का नौकरी करना
दोनों के दो बच्चे माधव 6 साल और वासु 4 (साल) हैं। वैवाहिक जीवन ठीक चल रहा था। लेकिन लगभग 2 माह पहले मीरा ने भी परिवार का खर्च उठाने के लिए पति की मदद करने के लिए से लोधीपुर गांव के पीतल फर्म में नौकरी करनी शुरू कर दी थी लेकिन पति उसका नौकरी करना पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच अनबन होने लगी। परिजनों ने कहा कि दोनों में जब नोकझोंक हुई तो कई बार दोनों समझाया था। लेकिन इस बार दोनों के बीच अधिक बहस हो गई। पति ने विवाद बढ़ा दिया तो गुस्से में आकर मीरा ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो घबराए परिजन उसे अस्पताल ले गए। लेकिन मीरा के उपचार के दौरान ही मौत हो गई।
पति ट्रेन के सामने कूदा
इस घटना से आहत पति ने मुरादाबाद-दिल्ली रेल लाइन ट्रेन के सामने आकर छलांग लगा लिया। जिससे ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में ले लिया।
जिंदगी हो गई खत्म
महिला के मन में बच्चों के सपने भी छिपे थे। उसने सोचा था कि पति पत्नी दोनों ही काम करेंगे तो बच्चों की बेहतर परवरिश हो सकेगी। लेकिन पति अपनी पत्नी से प्यार करता था, वह नहीं चाहता था कि उसके होते हुए उसकी पत्नी काम करने के लिए बाहर जाए।




