
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- जब मैं पूरी तरह से टूट...
जब मैं पूरी तरह से टूट कर संन्यास लेने को सोचा था... रोहित शर्मा ने अपने करियर को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि 2023 एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद वह पूरी तरह से टूट गए थे और उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने पर भी विचार किया था।
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद टूट गए थे रोहित
गुरुग्राम के मास्टर्स यूनीयन के एक कार्यक्रम के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद वह खुद को पूरी तरह खाली महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत कठिन समय था क्योंकि मैंने उस विश्व कप में सब कुछ झोंक दिया था। मुझे लगा कि मैं अब यह खेल नहीं खेलना चाहता क्योंकि इसने मुझसे सब कुछ छीन लिया था। बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारत ने उस टूर्नामेंट में लगातार 9 मैच जीते थे और फाइनल तक शानदार सफर तय किया था। हालांकि अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में ट्रैविस हेड की शतकीय पारी ने भारत का कप का सपना तोड़ दिया था।
कप्तानी की जिम्मेदारी और मानसिक दबाव
रोहित ने बताया कि कप्तान होने की वजह से यह हार उनके लिए और भी ज्यादा भारी थी। उन्होंने कहा मैंने सिर्फ दो-तीन महीने नहीं, बल्कि 2022 में कप्तान बनने के बाद से ही उस वर्ल्ड कप के लिए खुद को झोंक दिया था। जब लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो हर कोई बेहद निराश था। हमें यकीन ही नहीं हो रहा था कि आखिर हुआ क्या है। यह समय मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बहुत कठिन था।
वापसी का रास्ता और नई शुरुआत
रोहित ने माना कि धीरे-धीरे उन्होंने खुद को संभाला, फिर से अभ्यास शुरू किया और मैदान पर लौटने की हिम्मत जुटाई। उन्होंने कहा यह मेरे लिए एक बड़ा सबक था। निराशा से कैसे निपटना है, खुद को रीसेट कैसे करना है और आगे कैसे बढ़ना है। रोहित ने कहा उस समय यह मुश्किल लग रहा था। उन्होंने खुद को याद दिलाया कि वह इस खेल से कितना प्यार करते हैं और धीरे-धीरे अपनी ऊर्जा वापस हासिल की।
क्या 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से और 2024 में T20I से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन वह 2027 विश्व कप में एक आखिरी प्रयास के लिए वनडे प्रारूप में खेलना जारी रखे हुए हैं। रोहित ने इशारों में कहा कि 'मेरे करियर का मकसद हमेशा वर्ल्ड कप जीतना रहा है। मैं 2027 में एक आखिरी कोशिश करना चाहता हूं।'




