Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'जब सड़क खामोश होती है तो संसद आवारा हो जाती है...',नामांकन दाखिल से पहले बी सुदर्शन रेड्डी ने राहुल की तारीफ कीं

Anjali Tyagi
21 Aug 2025 11:16 AM IST
जब सड़क खामोश होती है तो संसद आवारा हो जाती है...,नामांकन दाखिल से पहले बी सुदर्शन रेड्डी ने राहुल की तारीफ कीं
x
सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि राहुल ने सफलतापूर्वक सरकारों को कार्रवाई करने के लिए राजी किया है, जैसे कि तेलंगाना सरकार द्वारा व्यवस्थित जाति जनगणना कराना।"

नई दिल्ली। इंडी गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि आज अपना नमांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले बी सुदर्शन रेड्डी ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ कर दी है। बी सुदर्शन रेड्डी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सड़कों को शांत नहीं रहने देते हैं। उन्होंने कांग्रेस सांसद की तारीफ करते हुए राममनोहर लोहिया की पंक्ति को याद किया और कहा कि जब सड़कें खामोश होती हैं, सदन आवारा होता है।

बी सुदर्शन रेड्डी ने जमकर की राहुल गांधी की तारीफ

बता दें कि इंडी गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि "वह सड़कों को शांत नहीं रहने देते हैं और उन्होंने सफलतापूर्वक सरकारों को कार्रवाई करने के लिए राजी किया है, जैसे कि तेलंगाना सरकार द्वारा व्यवस्थित जाति जनगणना कराना।" आगे कहा कि उन्होंने बिहार में मौजूदा संकट पर भी चिंता व्यक्त की तथा कहा कि सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है, जो संविधान के लिए एक बड़ा खतरा है। मुझे लोहिया जी की एक पंक्ति याद आ गई है, जब सड़क खामोश होती है तो संसद आवारा हो जाती है।

SIR के मुद्दे पर भी बोले बी सुदर्शन रेड्डी

पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने बिहार में SIR का भी मुद्दा उठाया और कहा कि वोट देने का अधिकार जनता के हाथ में एकमात्र लोकतांत्रिक हथियार है। उन्होंने कहा कि मतदान के सार्वभौमिक अधिकार को चुनौतियां मिल रही हैं। बिहार जिस संकट का सामना कर रहा है, उससे ज्यादा गंभीर चुनौती और संविधान के लिए कोई खतरा नहीं हो सकता। मतदान का अधिकार आम आदमी के हाथ में एकमात्र साधन या हथियार है जब इसे छीनने की कोशिश की जाएगी तो लोकतंत्र में क्या बचेगा।

आज नामांकन दाखिल करेंगे बी. सुदर्शन रेड्डी

जानकार के मुताबिक बी. सुदर्शन रेड्डी को इंडी गठबंधन ने उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि बी. सुदर्शन रेड्डी सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हैं। बी. सुदर्शन रेड्डी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है।

Next Story