Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सिंदूर जब बारूद बना तो देश ने देखा नतीजा...मोदी का दिमाग ठंडा है, लहू गर्म है...बीकानेर में पाक के खिलाफ गरजे पीएम

Shilpi Narayan
22 May 2025 1:11 PM IST
सिंदूर जब बारूद बना तो देश ने देखा नतीजा...मोदी का दिमाग ठंडा है, लहू गर्म है...बीकानेर में पाक के खिलाफ गरजे पीएम
x
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली जनसभा को पीएम मोदी ने बीकानेर में किया संबोधित, कहा पाक हमसे कभी जीत नहीं सकता

बीकानेर। बीकानेर के देशनोक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं करणी माता से आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। उनकी कृपा से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और भी मजबूत होगा।

पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा

पीएम ने कहा कि 22 तारीख को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मासूमों को मार डाला और मांग का सिंदूर उजाड़ दिया। वो हमला पहलगाम में हुआ था। लेकिन उसका दर्द पूरे देश ने महसूस किया। इसके बाद पूरे देश ने ठान लिया था कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है। हमारी सरकार ने सेना को खुली छूट दी, और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा।

पांच साल पहले बालाकोट में एयर स्ट्राइक हुई थी

पीएम ने कहा कि हमने सिर्फ 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया। जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो क्या अंजाम होता है, ये हमने पाकिस्तान को दिखा दिया। एक खास बात है, जब पांच साल पहले बालाकोट में एयर स्ट्राइक हुई थी, तब भी मेरी पहली जनसभा राजस्थान में हुई थी। और अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी मेरी पहली जनसभा बीकानेर में, आप सभी के बीच हो रही है। ये इस वीर धरती का ही असर है कि ऐसा संयोग बार-बार बनता है।

पूरे देश में तिरंगा यात्राएं चल रही हैं

पीएम मोदी ने कहा कि चुरू में मैंने कहा था कि एयर स्ट्राइक के बाद मैंने इस मिट्टी की कसम ली है कि मैं देश को कभी मिटने नहीं दूंगा और देश को कभी झुकने नहीं दूंगा। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़े आदर के साथ कहना चाहता हूं कि पूरे देश में तिरंगा यात्राएं चल रही हैं। जो लोग देश की मिट्टी को मिटाने की सोच रहे थे, उन्हें हम मिट्टी में मिला चुके हैं। जो लोग हिंदुस्तान का खून बहा रहे थे, उनका हिसाब हमने लिया है। जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा, आज वे डर के मारे अपने घरों में छुपे हुए हैं। जो अपनी ताकत पर घमंड करते थे, वे आज मलबे के नीचे दबे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से लड़ने के तीन नियम बनाए हैं

पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से लड़ने के तीन नियम बनाए हैं। पहला, अगर भारत में कोई आतंकी हमला करेगा तो उसे तेज और कड़ा जवाब मिलेगा। इसे देश के खिलाफ युद्ध माना जाएगा और जवाब देने का समय सेना तय करेगी। दूसरा, भारत परमाणु धमकी से डरने वाला देश नहीं है। तीसरा, आतंकवादी और उन्हें समर्थन देने वाली सरकार को एक समान माना जाएगा। पाकिस्तान अपना ‘स्टेट’ और ‘नॉन-स्टेट’ वाला खेल नहीं चला पाएगा। पूरी दुनिया में अलग-अलग सात प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने रखेंगे। पाकिस्तान का असली चेहरा सबके सामने आएगा।

अब हमने सीधा सीने पर प्रहार किया है

पीएम मोदी ने कहा कि यह बदले का खेल नहीं है, बल्कि न्याय का नया तरीका है। इसे ऑपरेशन सिंदूर कहते हैं। यह गुस्सा नहीं, बल्कि एक मजबूत भारत की ताकत है। ये भारत का नया रूप है। पहले दुश्मन घर में घुसकर हमला करता था, अब हमने सीधा सीने पर प्रहार किया है।

देश में 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं

वहीं पीएम ने इस दौरान आगे कहा कि आज देश में 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। पिछले 11 सालों में दूर-दराज के गांवों तक सैकड़ों नई ट्रेनें शुरू की गई हैं। हम बुलेट ट्रेन पर भी काम कर रहे हैं और 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। इन अमृत स्टेशनों में देश का इतिहास दिखेगा। इनसे टूरिज्म बढ़ रहा है और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। विकास के इन कामों से गरीब और जरूरतमंद लोगों को फायदा हो रहा है। किसानों की फसलें आसानी से बाजार तक पहुंच रही हैं और नए उद्योग भी बन रहे हैं।

भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का चल रहा महायज्ञ

वहीं पीएम ने आगे कहा कि आज 26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। विकसित भारत बनाने के लिए भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का महायज्ञ चल रहा है। पहले की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों पर छह गुना अधिक राशि खर्च की जा रही है। आज भारत अपने रेलवे नेटवर्क का आधुनिकीकरण कर रहा है। वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति और प्रगति का प्रतीक हैं। ब्रॉड गेज पटरियों पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग अतीत की बात हो गई है। 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का एक साथ आधुनिकीकरण किया जा रहा है।

राजस्थान का विकास और भी तेजी से होगा

पीएम ने बीकेनेर में कहा कि राजस्थान के गांव तेजी से तरक्की कर सकें और युवाओं को शहरों में अच्छे मौके मिलें। इसके लिए डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। नई औद्योगिक नीतियां लागू की गई हैं। जिनका फायदा बीकानेर को जरूर मिलेगा। जब बीकानेर की बात होती है तो बीकानेरी भुजिया का स्वाद और रसगुल्लों की मिठास दुनिया भर में अपनी पहचान बना रही है और आगे और भी बढ़ेगी। केंद्र सरकार रेलवे के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी। यह राशि 2014 के मुकाबले 15 गुना ज्यादा है। इससे राजस्थान का विकास और भी तेजी से होगा।

यहां के लोग पानी की अहमियत को अच्छे से जानते हैं

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि रिफाइनरी का काम अब आखिरी चरण में है। इकॉनॉमिक कॉरिडोर जालौर, बीकानेर जैसे कई शहरों से होकर गुजर रहा है। दिल्ली और मुंबई से भी राजस्थान के कई शहर अब सीधे जुड़ रहे हैं। राजस्थान में 'पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना' तेजी से आगे बढ़ रही है। इस योजना से अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं और इससे कमाई भी कर रहे हैं। बिजली से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास हुआ है और बिजली का बढ़ता उत्पादन राज्य को नई रफ्तार दे रहा है। राजस्थान महाराजा गंगा सिंह की धरती है। यहां के लोग पानी की अहमियत को अच्छे से जानते हैं।

पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा

पीएम ने आगे कहा कि हम एक तरफ सिंचाई की योजनाएं पूरी कर रहे हैं और नदियों को जोड़ने का काम भी कर रहे हैं, जिससे किसानों और राजस्थान की धरती को फायदा मिलेगा। राजस्थान की वीर धरती हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा कुछ नहीं होता। 22 तारीख को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मासूमों को मार डाला और मांग का सिंदूर उजाड़ दिया। वो हमला पहलगाम में हुआ था, लेकिन उसका दर्द पूरे देश ने महसूस किया। इसके बाद पूरे देश ने ठान लिया था कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है। हमारी सरकार ने सेना को खुली छूट दी, और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा।

Next Story