Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

स्पीकर पद कब हमारा था जो हमसे ले लिया गया... बीजेपी नेता प्रेम कुमार का विधानसभा स्पीकर बनने के आसार, जेडीयू के इस मंत्री ने की पुष्टि

Aryan
2 Dec 2025 11:44 AM IST
स्पीकर पद कब हमारा था जो हमसे ले लिया गया...  बीजेपी नेता प्रेम कुमार का विधानसभा स्पीकर बनने के आसार, जेडीयू के इस मंत्री ने की पुष्टि
x
आज बीजेपी के प्रेम कुमार विधानसभा के स्पीकर बनाए जाएंगे क्योंकि दूसरा कोई नामांकन नहीं किया गया है।

पटना। बिहार में सियासत तेज हो गई है। सीएम नीतीश कुमार के करीबी और जेडीयू मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज यानी मंगलवार को कहा कि आज बीजेपी के प्रेम कुमार विधानसभा के स्पीकर बनाए जाएंगे क्योंकि दूसरा कोई नामांकन नहीं किया गया है। अब तक की जानकारी के अनुसार, प्रेम कुमार निर्विरोध चुने जाएंगे। विजय कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रेम कुमार अनुभवी व्यक्ति हैं। उनकी देखरेख में सदन सुचारू रूप से चलेगा।

स्पीकर पद कब था हमारा जो ले लिया

मंत्री विजय चौधरी ने एक सवाल का जबाव देते हुए कहा कि स्पीकर पद कब हमारा था जो ले लिया गया? ये सब बातें बेकार की बाते हैं।

विजय कुमार चौधरी ने आगे कहा कि गृह विभाग हम लोगों से चला गया है। यह तो आप लोग प्रमुखता से दिखा रहे हैं, लेकिन वित्त और वाणिज्य कर, उससे भी अधिक महत्वपूर्ण विभाग है वो हम लोगों के पास आ गया है। इन खबरों को सुर्खियों में रखना चाहिए। वित्त विभाग से महत्वपूर्ण कोई दूसरा विभाग नहीं होता है।

प्रेम कुमार प्रभावशाली नेता

बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं गया शहर से विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने अपना नामांकन पत्र बीते सोमवार को दाखिल किया था। विधानसभा में एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत होने के कारण डॉ. प्रेम कुमार का विधानसभा अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। नामांकन के आखिरी तय समय तक विपक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है। डॉ. प्रेम कुमार बिहार बीजेपी के सबसे वरिष्ठ एवं प्रभावशाली नेताओं में से एक माने जाते हैं।

Next Story