Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बाकी कैंडिडेट कहां है सबको मौका मिलना चाहिए... दूल्हे ने अपनी बारात में भगवान राम की तरह तोड़ा धनुष तो यूजर्स ने किए मजेदार सवाल, देखें वीडियो

Anjali Tyagi
28 Nov 2025 5:02 PM IST
बाकी कैंडिडेट कहां है सबको मौका मिलना चाहिए... दूल्हे ने अपनी बारात में भगवान राम की तरह तोड़ा धनुष तो यूजर्स ने किए मजेदार सवाल, देखें वीडियो
x

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई चीज वायरल होती रहती है। जिसको लोगों के द्वारा खूब ट्रेंड किया जाता है। फिलहाल शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक दूल्हा अपनी शादी की बारात में स्टेज पर खड़ा दिखाई देता है। इसके बाद में वह अचानक पास में रखे एक बड़े धनुष को उठाता है और जैसे भगवान राम ने सीता माता से शादी के लिए धनुष तोड़ा था वैसे ही दूल्हा भी धनुष को तोड़ देता है। दूल्हे का यह धनुष तोड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। जिसके बाद लोग कई तरह के मजेदार कमेंट करने लगे।


क्या है वीडियो के अंदर ?

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो @ChapraZila नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है। इस वीडियो के अंदर एक दूल्हा स्टेज पर जाता है और वहां एक धनुष रखा होता है उसे हाथ में उठता है। इसके बाद दोनों हाथों से संभालकर फिर जोरदार धक्का देकर धनुष को तोड़ देता है। इसे देखकर आसपास के लोग भी चौंक जाते हैं, वहीं कुछ लोग तालियां बजाते हैं।

वीडियो पर अब तक 294.1k व्यूज

जानकारी के मुताबिक दूल्हे का यह धनुष तोड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। यह वीडियो जिस अकाउंट से शेयर किया गया उसके अनुसार यह वीडियो जौनपुर जिले का बताया जा रहा है। वहीं वीडियो पर अब तक 294.1k व्यूज और कई कमेंट्स आ चुके हैं।

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो को देखकर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर एक यूजर कमेंट करता है कि अगर आज भगवान राम पृथ्वी लोक पर होते तो इसे ही रावण घोषित करके वध कर देते। वहीं एक यूजर कमेंट करता है कि बाकी कैंडिडेट कहां है सबको धनुष तोड़ने का मौका मिलना चाहिए। इसके अलावा एक और यूजर कमेंट करता है कि धनुष बहुत ही कमजोर प्रतीत होता है। एक और यूजर कमेंट करता है कि धनुष टूटा नहीं इसलिए मोड़ दिया गया, दूल्हे राजा इस डर में लग रहे हैं कि कहीं टूटेगा नहीं तो क्या होगा। वहीं एक यूजर तंज करते हुए कमेंट करता है कि परशुराम कहां है भई। इसके अलावा एक और यूजर कमेंट करता है कि देखना कई 14 साल का वनवास न झेलना पड़ जाए।

Next Story