
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- आदमपुर एयरबेस से पाक...
आदमपुर एयरबेस से पाक को ललकारते हुए पीएम मोदी ने कहा-जब हमारी मिसाइलें लक्ष्य पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है

जालंधर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी आज आदमपुर एयरबेस पहुंचे हैं। यहां पीएम ने जवानों का हौसला बढ़ाया है। इसके बाद पीएम ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया। पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया।
पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हुए नाकाम
पीएम ने इस दौरान कहा कि 'भारत माता की जय' मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। वहीं पीएम ने आगे कहा कि भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है।
वहीं पीएम ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से घबराकर दुश्मन ने इस एयरबेस और हमारे कई अन्य एयरबेसों पर कई बार हमला करने की कोशिश की। उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए।
आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को किया गौरवान्वित
पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारें ध्वस्त करते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई लक्ष्य पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है। जब हम रात में भी सूरज को रोशन करते हैं, तो दुश्मन को ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है। जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकियों को हवा में उड़ा देती हैं, तो आसमान से एक ही बात गूंजती है- ‘भारत माता की जय’। आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है, हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया है, आपने इतिहास रचा है और मैं आपको देखने के लिए आज सुबह आपके बीच आया हूं।
आपने वाकई शानदार किया काम
बता दें कि पीएम ने इस दौरान आगे कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन, उनके यूएवी, विमान और मिसाइलें - ये सभी हमारी सक्षम वायु रक्षा के सामने विफल हो गए। मैं देश के सभी एयरबेस के नेतृत्व और भारतीय वायुसेना के हर वायु योद्धा की दिल से सराहना करता हूं। आपने वाकई शानदार काम किया है।