Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शीशमहल करते-करते अपने लिए रंगमहल बनवाया जा रहा...सीएम रेखा गुप्ता का 60 लाख की लागत से नए सरकारी आवास का रेनोवेशन शुरू

Shilpi Narayan
2 July 2025 6:31 PM IST
शीशमहल करते-करते अपने लिए रंगमहल बनवाया जा रहा...सीएम रेखा गुप्ता का 60 लाख की लागत से नए सरकारी आवास का रेनोवेशन शुरू
x

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सीएम रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास बंगला नंबर-1, राज निवास मार्ग के लिए 60 लाख रुपए की लागत से रेनोवेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी। वहीं इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस बीजेपी सरकार पर जमकर आरोप लगा रही है।

PWD ने जारी किया टेंडर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PWD की ओर से जारी टेंडर के मुताबिक जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होने वाले फर्स्ट फेज में इलेक्ट्रिकल सिस्टम की अपग्रेडिंग होगी। इसमें 80 लाइट्स और फैन पॉइंट्स की रीवायरिंग की जाएगी। साथ ही दो टन की क्षमता वाले 24 एयर कंडीशनर (जिस पर 11 लाख रुपए से अधिक खर्च अनुमानित), 23 एनर्जी एफिशिएंट सीलिंग फैन और 16 वॉल फैन लगाए जाएंगे।

इसके अलावा बंगले में 115 लाइट यूनिट्स (इनमें वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और 3 बड़े झूमर शामिल हैं) लगाए जाएंगे। जिनकी कुल लागत 6.03 लाख रुपए आंकी गई है। सामान्य हॉल के लिए 16 निकेल फिनिश फ्लश सीलिंग लाइट, 7 पीतल की सीलिंग लैंटर्न, 8 पीतल और ग्लास वॉल लाइट्स खरीदी जाएंगी। साथ ही 5 टीवी यूनिट्स भी भी प्रस्तावित हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया आरोप

बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर सीएम रेखा पर तीखा हमला किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखा कि शीशमहल करते-करते अपने लिए रंगमहल बनवाया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने लिखा है कि जहां एक ओर दिल्ली के आम लोग अपने घरों को बुलडोजर से बचाने के लिए सड़कों पर लेटने को मजबूर हैं, वहीं राज्य की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए बनाए जा रहे रंग महल जैसे आलीशान बंगले में रहेंगी। मुख्यमंत्री अपने लिए दो बंगलों को साथ मिलाकर रहेंगी। साथ ही सुप्रिया श्रीनेत ने उनके इस बंगले में रिनोवेशन लिस्ट भी जारी कर दी है।

2बढ़िया वाले 24 AC

महंगे झूमर

बड़े से 5 TV

गीजर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर

महंगा वाला माइक्रोवेव

115 लैंप

जगमग झिलमिल वाल और हैंगिंग लाइटें

रिमोट कंट्रोल वाले 23 पंखे

मजे ही मजे!

फ्लैटों के खिड़की, दरवाजे और पाइप सब चोरी हो गए

इसके बाद सुप्रिया श्रीनेत ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली की भाजपा सरकार पर झुग्गियों को तोड़कर गरीबों को बेघर करने का आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा है लोग अपने हाथों से बनाए आशियाने उजड़ते देख परेशान हैं, ऐसे में कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए 7400 फ्लैट इन लोगों के कितने काम आ सकते थे। उनका आरोप है कि कांग्रेस सरकार द्वारा झुग्गियों वासियों के ल‌िए बनवाए गए ये फ्लैट आप- भाजपा सरकार ने खंडहर बना दिए। इस फ्लैटों के खिड़की, दरवाजे और पाइप सब चोरी हो गए।

बीजेपी ने किया पलटवार

बता दें कि कांग्रेस के इस आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह खर्च कोई विलासिता नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार पद के लिए जरूरी सुविधाएं हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कमरे में लगे AC की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस कमरे में भी 8 एसी लगे हैं, तो वो तो मुख्यमंत्री का घर है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बेईमानों को खुद अपने शासनकाल का जवाब देना चाहिए।

Next Story