Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शक्तिमान का टाइटल सॉन्ग किसने गाया था? इस सिंगर के लिए आमने-सामने आ गए थे शाहरुख और ऋषि कपूर

DeskNoida
21 Dec 2025 3:00 AM IST
शक्तिमान का टाइटल सॉन्ग किसने गाया था? इस सिंगर के लिए आमने-सामने आ गए थे शाहरुख और ऋषि कपूर
x
संजय दत्त के डॉन टाइप किरदार हों, गोविंदा के मस्तीभरे गाने हों या फिर शाहरुख खान के रोमांटिक ट्रैक—हर जगह उनकी दमदार आवाज़ सुनाई दी।

हिंदी सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया में कुछ आवाज़ें ऐसी होती हैं, जो चेहरे से ज्यादा याद रह जाती हैं। 80, 90 और 2000 के दशक में एक ऐसे ही गायक थे, जिनकी आवाज़ लगभग हर बड़े अभिनेता पर जचती थी। संजय दत्त के डॉन टाइप किरदार हों, गोविंदा के मस्तीभरे गाने हों या फिर शाहरुख खान के रोमांटिक ट्रैक—हर जगह उनकी दमदार आवाज़ सुनाई दी। यही नहीं, इस सिंगर ने टीवी इतिहास के सबसे लोकप्रिय सुपरहीरो शो शक्तिमान के टाइटल सॉन्ग को भी अपनी आवाज़ दी थी। इस मशहूर गायक का नाम है विनोद राठौड़।

शक्तिमान की आवाज़, जिसे बच्चों ने पूजा

90 के दशक में टीवी पर शक्तिमान हर बच्चे का पसंदीदा सुपरहीरो हुआ करता था। शक्तिमान का टाइटल सॉन्ग आज भी लोगों को बचपन की यादों में ले जाता है। अक्सर लोग मानते रहे कि यह गाना खुद मुकेश खन्ना ने गाया होगा, लेकिन हकीकत यह है कि इस दमदार टाइटल ट्रैक को विनोद राठौड़ ने अपनी भारी और प्रभावशाली आवाज़ दी थी। यह गाना उस दौर में इतना लोकप्रिय हुआ कि हर गली-मोहल्ले में बच्चे इसे गुनगुनाते नजर आते थे।

संजय दत्त से गोविंदा तक, हर किरदार की बनी आवाज़

विनोद राठौड़ की आवाज़ खास तौर पर संजय दत्त पर खूब फबती थी। फिल्म खलनायक का सुपरहिट गाना ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ आज भी लोगों की जुबान पर है। इसके अलावा ‘मुन्नाभाई MBBS’, ‘समझो हो गया’ जैसे कई यादगार गाने भी उन्होंने गाए।

गोविंदा की बात करें तो उनके करियर के कई मस्तीभरे और एनर्जी से भरपूर गाने विनोद राठौड़ की ही आवाज़ में आए। ‘मैं साइकिल से जा रहा था’, ‘सुनो ससुर जी’, ‘मैं हूं नंबर एक गवैया’ और ‘पक चिक पक राजा बाबू’ जैसे गानों ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया।

जब एक गाने के लिए भिड़ गए शाहरुख और ऋषि कपूर

विनोद राठौड़ के करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी है। उनकी आवाज़ में गाया गया गाना ‘ऐसी दीवानगी’ फिल्म दीवाना का हिस्सा था। इस गाने को लेकर फिल्म के सेट पर बड़ा विवाद हो गया था।

बताया जाता है कि ऋषि कपूर चाहते थे कि यह गाना उन पर फिल्माया जाए, जबकि मेकर्स ने इसे नए अभिनेता शाहरुख खान और दिव्या भारती पर शूट करने का फैसला किया। अंततः यह गाना शाहरुख पर फिल्माया गया और साल का सबसे बड़ा हिट साबित हुआ। यही गाना शाहरुख के करियर के लिए भी मील का पत्थर बना।

शाहरुख की फिल्मों में भी खूब चली आवाज़

विनोद राठौड़ ने शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर में भी कई यादगार गाने गाए। ‘छुपाना भी नहीं आता’, ‘ऐ मेरे हमसफर’ और ‘कोई ना कोई चाहिए’ जैसे गाने आज भी रोमांटिक क्लासिक्स में गिने जाते हैं।

कम लोग जानते हैं ये सच

भले ही विनोद राठौड़ ने फिल्मों और टीवी में दर्जनों हिट गाने दिए, लेकिन बहुत कम लोग जानते थे कि शक्तिमान का आइकॉनिक टाइटल सॉन्ग भी उन्हीं की आवाज़ में था। यही वजह है कि उनकी आवाज़ आज भी 90 के दशक की पहचान मानी जाती है और शक्तिमान का नाम आते ही वह गूंज कानों में सुनाई देने लगती है।

Next Story