Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कौन थे चार और लोग... जो अजीत पवार के साथ बारामती प्लेन क्रैश में गंवा बैठे जान

Anjali Tyagi
28 Jan 2026 12:39 PM IST
कौन थे चार और लोग... जो अजीत पवार के साथ बारामती प्लेन क्रैश में गंवा बैठे जान
x

नई दिल्ली। आज बारामती में हुए दुखद विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की जान चली गई है। बता दें कि के साथ चार अन्य की भी जान चली गई है। डिप्टी सीएम अजित पवार VSR ऑपरेटर का लियरजेट-45 प्लेन में सवार थे। इसे कैप्टन सुमित कपूर और सांभवी पाठक ऑपरेट कर रहे थे। हादसे में उनकी भी जान चली गई।

प्लेन ऑपरेट कर रहे पायलट्स की भी मौत

जिस विमान में पवार सवार थे, वह VSR ऑपरेटर का लियरजेट-45 प्लेन (रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK) था। इसमें उनके साथ एएक पीएसओ और एक अटेंडेंट शामिल थे.इसके अलावा प्लेन ऑपरेट कर रहे दो पायलट सुमित कपूर और सांभवी पाठक की भी इस हादसे में मौत हो गई है।

ये लोग थे मौजूद

विदीप जाधव: वे अजित पवार के सुरक्षाकर्मी (PSO/Bodyguard) थे।

पिंकी माली: वे इस विमान में अटेंडेंट/केबिन क्रू के रूप में कार्यरत थीं।

कैप्टन सुमित कपूर: वे विमान के पायलट-इन-कमांड (PIC) थे।

कैप्टन शांभवी पाठक: वे विमान की फर्स्ट ऑफिसर (सह-पायलट) थीं।

यह दुर्घटना बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुई, जब चार्टर्ड Learjet 45 विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई। विमान में सवार सभी पांचों लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

Next Story