
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कौन संभालेगा विरासत,...
कौन संभालेगा विरासत, अजित पवार के निधन के बाद क्या NCP का होगा विलय? उभरे ये 5 दावेदार

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टीसीएम अजित पवार का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। बुधवार सुबह अजित पवार मुंबई से बारामती के लिए विशेष विमान से रवाना हुए थे, लेकिन लैंडिंग के समय तकनीकी खराबी आ जाने के चलते हादसा हो गया। बता दें कि अजित पवार के असामयिक निधन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में नेतृत्व को लेकर गहरा शून्य पैदा हो गया है। वर्तमान में किसी एक उत्तराधिकारी का नाम तय नहीं है, हालांकि कई मुख्य नामों पर चर्चा हो रही है।
सुनेत्रा पवार
राज्यसभा सांसद और अजित पवार की पत्नी होने के नाते वे सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। उनकी संगठनात्मक पकड़ और सहानुभूति फैक्टर उन्हें पार्टी को एकजुट रखने में मदद कर सकता है।
प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पार्टी के प्रशासनिक और संसदीय कार्यों को संभालने के लिए प्रफुल्ल पटेल जैसे अनुभवी नेता आगे आ सकते हैं। वे दिल्ली की राजनीति और गठबंधन प्रबंधन में माहिर माने जाते हैं।
पार्थ पवार
अजित पवार के बड़े बेटे होने के नाते उन्हें 'लॉन्ग-टर्म' उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, चुनावी राजनीति में पिछले अनुभवों (मवल लोकसभा हार) को देखते हुए उनके पास अभी अजित दादा जैसी पकड़ नहीं मानी जाती।
शरद पवार
चर्चा यह भी है कि दोनों गुटों (अजित और शरद पवार) का विलय हो सकता है। यदि ऐसा होता है, तो शरद पवार फिर से पूरी पार्टी की कमान अपने हाथों में ले सकते हैं, जिससे पवार परिवार फिर से एक हो सकता है। वर्तमान में पार्टी के भीतर सीनियर नेताओं और परिवार के बीच मंथन जारी है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है।




