Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हुमा कुरैशी ने एक्टिंग के साथ फिल्म निर्माण का राह क्यों चुना? एक्ट्रेस ने बताया राज...

Shilpi Narayan
19 Aug 2025 2:04 PM IST
हुमा कुरैशी ने एक्टिंग के साथ फिल्म निर्माण का राह क्यों चुना? एक्ट्रेस ने बताया राज...
x



मुंबई। अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अब तक बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अलग छाप छोड़ी है। हालांकि अब हुमा ने अपने भाई साकिब सलीम के साथ मिल कर खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है। वहीं जल्द ही उनके प्रोडक्शन की फिल्म रिलीज होने वाली है। वहीं हुमा ने बताया कि उन्होंने फिल्म निर्माण का राह क्यों चुना है।


बता दें कि जल्द ही हुमा कुरैशी के पहली प्रोडक्शन फिल्म 'बेबी डू डाई डू' रिलीज करने वाली हैं। अभिनय के अलावा, अब हुमा और साकिब ने निर्माता बनने का फैसला किया है ताकि वे अच्छी कहानियों को खुद चुन सकें और उन्हें दर्शकों तक पहुंचा सकें।


दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हुमा का कहना है कि अभिनेत्री के तौर पर उन्हें हमेशा दूसरों के चुने हुए रोल पर निर्भर रहना पड़ता था। इससे उनमें निराशा थी, क्योंकि वे और भी बहुत कुछ कर सकती थीं। इसीलिए उन्होंने और साकिब ने खुद कहानियां बनाने का फैसला किया। उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। वहीं इसके बाद हुमा एक इन्वेस्टिगेटिव फिल्म 'बयान' में दिखाई देने वाली हैं।


39 साल की हुमा ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। इस लिस्ट में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'डेढ़ इश्किया' और 'जॉली एलएलबी 2', 'महारानी' जैसी फिल्में और सीरीज शामिल हैं। अब वह नई और अच्छी कहानियां लाना चाहती हैं। वे कहती हैं कि उन्होंने और साकिब ने दूसरों के मौके का इंतजार करने के बजाय खुद मौके बनाने का फैसला किया।


वहीं वे अपने प्रोडक्शन हाउस को ऐसा बनाना चाहती हैं, जहां नए चेहरों को मौका मिले और काम का माहौल बेहतर हो। हुमा का कहना है कि वे दूसरों की गलतियों को नहीं दोहराएंगी। भविष्य में वे बड़ी फिल्में बनाना चाहेंगी, लेकिन नए टैलेंट को मौका देने की कीमत पर नहीं।

Next Story