Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जगदीप धनखड़ की पत्नी को लगी चोट, रसोई में गिरीं; AIIMS के इमरजेंसी में भर्ती

DeskNoida
20 Nov 2025 11:50 PM IST
जगदीप धनखड़ की पत्नी को लगी चोट, रसोई में गिरीं; AIIMS के इमरजेंसी में भर्ती
x
हादसे के बाद उन्हें तुरंत AIIMS के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक, 70 वर्षीय सुदेश धनखड़ के साथ अस्पताल पहुंचते समय स्वयं जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ गुरुवार को रसोई में फिसल कर गिर गईं, जिसके चलते उनकी पीठ में चोट लग गई। हादसे के बाद उन्हें तुरंत AIIMS के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक, 70 वर्षीय सुदेश धनखड़ के साथ अस्पताल पहुंचते समय स्वयं जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे। डॉक्टर उनकी स्थिति की जांच कर रहे हैं और प्राथमिक उपचार जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अचानक हुई और गिरने के दौरान उनकी पीठ में गहरी चोट आई। धनखड़ पद छोड़ने के बाद से छतरपुर स्थित अपने फार्महाउस में रह रहे हैं और वहीं से अपने सभी निजी और राजनीतिक गतिविधियों को संभाल रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों में जगदीप धनखड़ लगातार सुर्खियों में रहे हैं। 21 जुलाई को उन्होंने खराब सेहत का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। बाद में सूत्रों ने दावा किया कि उनका इस्तीफा कैशकांड में फंसे इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद में लाए गए महाभियोग प्रस्ताव से जुड़ा था। हालांकि, धनखड़ के आधिकारिक पत्र में केवल स्वास्थ्य कारणों का जिक्र किया गया था।

विपक्ष ने उनके इस्तीफे को बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए केंद्र सरकार से उन्हें फेयरवेल देने की अपील की थी और लंबे समय तक उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए थे। इसके बाद सितंबर में उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन विजेता बने थे। चुनाव के बाद धनखड़ ने भी उनसे मुलाकात की थी।

फिलहाल, सुदेश धनखड़ की हालत पर डॉक्टर करीबी से निगरानी रख रहे हैं और बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति स्थिर है।

Next Story