Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार में नीतीश और तेजस्वी का खेल बिगाड़ेगी AIMIM? इतने सीटों पर प्रत्याशी उतारने का किया ऐलान

Aryan
27 July 2025 10:24 PM IST
बिहार में नीतीश और तेजस्वी का खेल बिगाड़ेगी AIMIM? इतने सीटों पर प्रत्याशी उतारने का किया ऐलान
x
बिहार में नीतीश और तेजस्वी का खेल बिगाड़ेगी AIMIM? इतने सीटों पर प्रत्याशी उतारने का किया ऐलान

पटना। ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों से शुरू कर दी है। बता दें कि पार्टी ने कितनी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, इस बात का भी ऐलान कर दिया है।

जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है क्या तेजस्वी के लिए बिहार चुनाव में AIMIM से मुश्किलें खड़ी होगी।

प्रत्याशियों का हुआ एलान

पार्टी के तिरहुत प्रमंडल प्रभारी राणा रणजीत सिंह ने ऐलान करते हुए कहा AIMIM बिहार की 100 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जिसमें महुआ विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है।

सभी समुदायों को एक साथ लेकर उतरेगी पार्टी

बता दें कि महुआ के पुराणों में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी दलित, मुस्लिम और स्वर्ण समुदाय को एक साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।

उन्होंने कहा कि इसी समीकरण ने पिछले चुनाव में सीमांचल क्षेत्र की 5 विधानसभा सीटों पर पार्टी को जीत दिलाई थी। इस बार भी पार्टी 100 बेहतरीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी और जीत दर्ज करेगी।

महुआ सीट को लेकर भी बोले

यदि महागठबंधन महुआ से किसी अल्पसंख्यक प्रत्याशी को टिकट देता है, तो हमारी पार्टी वहां से अपना दावा वापस ले सकती है।

अल्पसंख्यकों ने हमेशा महागठबंधन को समर्थन दिया है, अब महागठबंधन को भी अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

Next Story