Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Wimbledon: कोहली-अनुष्का विंबलडन मैच को देखने पहुंचे थे, जानें फैंस ने क्यों कर दिया ट्रोल

Aryan
9 July 2025 8:30 PM IST
Wimbledon: कोहली-अनुष्का विंबलडन मैच को देखने पहुंचे थे, जानें फैंस ने क्यों कर दिया ट्रोल
x
विंबलडन को देखने के लिए क्रिकेट जगत से भी कई लोग पहुंचे

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में विंबलडन मैच देखने पहुंचे थे। विंबलडन मैच जोकोविच और मिनोर के बीच चल रहा था जिसको देखने अवनीत कौर भी पहुंची थीं। उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकोविच और एलेक्स डि मिनोर के बीच हुए मुकाबले का लुत्फ उठाया। इस मैच को जोकोविच ने 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीता और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, मैच के दौरान कोहली और अनुष्का की जो तस्वीरें वायरल हुईं, उसमें दोनों का मुंह लटका हुआ और निराश दिखा था। फैंस कोहली के निराश चेहरे और तस्वीर को अब इस मैच से जोड़ कर देख रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी, आखिर दोनों निराश क्यों हैं?

अवनीत कौर भी पहुंची मैच देखने

दरअसल बॉलीवुड सेलिब्रिटी अवनीत कौर भी मैच देखने पहुंची थीं। फैंस कोहली के निराश चेहरे और तस्वीर को इससे जोड़ रहे हैं। अवनीत कौर की फोटो को एक बार कोहली ने लाइक करके अनलाइक कर दिया था। फिर कोहली ने फोटो लाइक करने को लेकर कारण बताया था, जिससे जमकर बवाल हुआ था।

अवनीत की फोटो को लाइक करने से बढ़ गया था विवाद

2 मई 2025 को विराट कोहली ने अवनीत की फोटो लाइक कर दी थी। इसके बाद वह ट्रोल हो गए। बाद में विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो लाइक करने के पीछे का कारण बताया था और सफाई भी। कोहली ने स्पष्टीकरण भी दिया था कि इसे लेकर किसी तरह की गलतफहमी आगे ना बढ़े। हालांकि, इस बात ने तूल पकड़ लिया फिर कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब मैं अपनी फीड देख रहा था तो शायद गलती से प्रतिक्रिया दी गई। इसके पीछे किसी तरह का कोई इरादा नहीं था। मैं अपील करता हूं किसी तरह की गैर जरूरी कयास ना लगाए जाएं। आप लोगों का धन्यवाद।'

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स हुए एक्टिव

इस पोस्ट के बाद तो सोशल मीडिया पर विराट और अवनीत को लेकर ट्रोलर्स एक्टिव हो गए। उन्होंने जमकर मीम्स शेयर किए। इसके बाद इस मामले पर गायक राहुल वैद्य का बयान भी सामने आया था। कोहली ने अवनीत की तस्वीर लाइक करने के अपने स्पष्टीकरण में 'एल्गोरिद्म' और 'इंटरैक्शन' जैसे शब्द का उपयोग किया था। ये शब्द इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गए थे और ट्रोलर्स इन शब्दों का इस्तेमाल अपने पोस्ट में कर रहे थे।

अवनीत ने साथ ही जोकोविच और सेंटर कोर्ट की तस्वीर भी साझा की है। जोकोविच ने यह मैच पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी कर जीता था। विंबलडन को देखने के लिए क्रिकेट जगत से भी कई लोग पहुंचे हैं। इसके अलावा टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर भी जोकोविच का मैच देखने पहुंचे थे।

कोहली ने जोकोविच की तारीफ

मैच के बाद कोहली ने जोकोविच की तारीफ की। कोहली ने जोकोविच के लिए 'ग्लैडिएटर' शब्द का प्रयोग किया था। इसके बाद जोकोविच ने उस पर reaction भी दिया और thankyou बोला था।


Next Story