Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सर्दी ने अभी दरवाजा खटखटाया है, घर घुसने में लगेगी देर! नवंबर में नहीं पड़ेगी ऊनी कपड़ों की जरूरत, जानें क्यों

Aryan
3 Nov 2025 7:30 PM IST
सर्दी ने अभी दरवाजा खटखटाया है, घर घुसने में लगेगी देर! नवंबर में नहीं पड़ेगी ऊनी कपड़ों की जरूरत, जानें क्यों
x
मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के कई हिस्से में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है।


नई दिल्ली। छठ महापर्व के साथ ही सर्दी ने जिस तरह से दरवाजा खटखटाया तो लगा कि जल्द ही ठंड अपनी आगोश में ले लेगी लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। जहां तक नवंबर की बात है तो इस माह में ऊनी कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल प्रशांत महासागर में ला नीना सक्रिय है, इसके प्रभाव से उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत विलंब से हो सकती है।

मौसम में बदलाव का महीना रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार नवंबर में देश के कई इलाकों में मौसम में उतार चढ़ाव रहेगा। तापमान में उतार-चढाव होते रहेगा। ला नीना स्थितियां सक्रिय रहने के चलते उत्तर भारत में ठंड की दस्तक देर से ही होने की उम्मीद है। रात में तापमान सामान्य से ज्यादा गर्म रह सकता है जबकि दिन में तापमान सामान्य रहेगा।

रात में गर्मी और दिन में तापमान रहेगा सामान्य

मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के कई हिस्से में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है। जहां तक उत्तर पश्चिम भारत की बात है तो यहां न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम रहने का अनुमान है। ऐसे में ठंड की शुरुआत कई हिस्सों में देर से महसूस होगी। उधर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कल से 2 दिनों तक भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है।

Next Story