Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फ्लैट का लालच देकर महिला से 1.15 करोड़ की ठगी, चार पर मामला दर्ज

DeskNoida
19 July 2025 1:00 AM IST
फ्लैट का लालच देकर महिला से 1.15 करोड़ की ठगी, चार पर मामला दर्ज
x
पीड़िता एक प्रतिष्ठित बीमा कंपनी से सेवानिवृत्त हुई थीं और मार्च 2022 में उनकी मुलाकात रामचंद्र अचारेकर, प्रभजन उर्फ प्रभु पुजारी, रामकांत महाजनी और सतीश उर्फ सचिन सूर्यवंशी से हुई।

मुंबई में एक 59 वर्षीय महिला से चार लोगों ने MHADA का सस्ता फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 1.15 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।

शाहूनगर पुलिस थाने के अनुसार, पीड़िता एक प्रतिष्ठित बीमा कंपनी से सेवानिवृत्त हुई थीं और मार्च 2022 में उनकी मुलाकात रामचंद्र अचारेकर, प्रभजन उर्फ प्रभु पुजारी, रामकांत महाजनी और सतीश उर्फ सचिन सूर्यवंशी से हुई। आरोपियों ने दावा किया कि उनके महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) में मजबूत संबंध हैं।

महिला को विश्वास दिलाया गया कि वे पहले भी कई लोगों को ऐसे फ्लैट दिलवा चुके हैं। इस भरोसे में आकर पीड़िता ने कुल 1.50 करोड़ रुपये दे दिए, जिनमें से ₹47 लाख नकद दिए गए थे।

तीन वर्षों तक फ्लैट आवंटन पत्र नहीं मिलने पर जब महिला ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने केवल ₹34.5 लाख ही लौटाए।

महिला की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत धोखाधड़ी, विश्वासघात और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Next Story