Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अहमदाबाद में महिला ने कांस्टेबल पति की हत्या कर की आत्महत्या, बेटा था चश्मदीद

DeskNoida
4 Aug 2025 9:39 PM IST
अहमदाबाद में महिला ने कांस्टेबल पति की हत्या कर की आत्महत्या, बेटा था चश्मदीद
x
पुलिस उपायुक्त रवि मोहन सैनी के अनुसार, मृतक मुकेश परमार 'ए डिवीजन ट्रैफिक पुलिस स्टेशन' में तैनात थे।

अहमदाबाद में सोमवार को एक महिला ने अपने कांस्टेबल पति की उनके 7 वर्षीय बेटे के सामने हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। यह दर्दनाक घटना शहर के दानिलिंदा पुलिस लाइन में बने सरकारी क्वार्टर में हुई।

पुलिस उपायुक्त रवि मोहन सैनी के अनुसार, मृतक मुकेश परमार 'ए डिवीजन ट्रैफिक पुलिस स्टेशन' में तैनात थे। प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि मुकेश और उनकी पत्नी संगीता के बीच लंबे समय से वैवाहिक विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिस दौरान उनका बेटा भी घर में मौजूद था।

झगड़े के दौरान संगीता ने लकड़ी के डंडे से मुकेश के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद संगीता ने आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने पारिवारिक और आर्थिक तनाव को आत्महत्या की वजह बताया है।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Next Story