Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महिला की 'दुर्घटनावश मौत' निकली हत्या, पति और ऑनलाइन गेम के आदी सौतेले बेटे को किया गया गिरफ्तार

DeskNoida
29 July 2025 1:00 AM IST
महिला की दुर्घटनावश मौत निकली हत्या, पति और ऑनलाइन गेम के आदी सौतेले बेटे को किया गया गिरफ्तार
x
पुलिस उपायुक्त (अपराध) संदीप धोपोड़े ने बताया कि महिला की पहचान अर्शिया कुशरू के रूप में हुई है, जिसकी 26 जुलाई को उसके घर में मौत हुई थी। लेकिन 27 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि यह मौत प्राकृतिक नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या हो सकती है।

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में 61 वर्षीय महिला की कथित दुर्घटनावश मौत की जांच के दौरान पुलिस ने उसके पति और सौतेले बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, महिला के सौतेले बेटे ने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए 1.80 लाख रुपये मांगे थे और मना करने पर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) संदीप धोपोड़े ने बताया कि महिला की पहचान अर्शिया कुशरू के रूप में हुई है, जिसकी 26 जुलाई को उसके घर में मौत हुई थी। लेकिन 27 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि यह मौत प्राकृतिक नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या हो सकती है।

जांच के दौरान सामने आया कि परिजनों ने जानबूझकर पोस्टमार्टम नहीं कराया और जल्दबाज़ी में अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद मीरा-भायंदर वसई-विरार क्राइम ब्रांच यूनिट-II के वरिष्ठ निरीक्षक समीर अहीरराव के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, पड़ोसियों और परिजनों के बयान लिए और आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज जुटाया।

पूछताछ में महिला का सौतेला बेटा मोहम्मद इमरान मोहम्मद आमिर कुशरू (32) पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सख्त पूछताछ में उसने हत्या स्वीकार कर ली। वह VRPO नामक ऑनलाइन गेम का आदी था और गेमिंग के लिए ₹1,80,000 मांगे थे।

मां के इनकार करने पर उसने दीवार पर सिर पटक कर उसकी हत्या कर दी, और चेहरे पर भी लात मारी जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद उसने दो सोने की चूड़ियां और एक सोने की चेन चुरा ली। इसके बाद उसने अपने पिता मोहम्मद आमिर मोहम्मद इस्माइल कुशरू (65) को घटना की जानकारी दी।

पिता ने खून के निशान साफ किए और एक जान-पहचान के डॉक्टर से झूठा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया, जिसमें मौत का कारण गिरने से लगी चोट बताया गया। पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी यही कहानी बताई गई।

पुलिस ने वसई थाने में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या, साक्ष्य नष्ट करने और अन्य अपराधों में मामला दर्ज किया है। डॉक्टर से पूछताछ जारी है जिसने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया और आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Next Story