Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महिला अधिकारियों ने नोएडा के आईएएस अधिकारी संदीप भागिया पर लगाया गंभीर शोषण का आरोप... देर रात करते हैं वीडियो कॉल

Aryan
12 Aug 2025 7:14 PM IST
महिला अधिकारियों ने नोएडा के आईएएस अधिकारी संदीप भागिया पर लगाया गंभीर शोषण का आरोप... देर रात करते हैं वीडियो कॉल
x
संदीप भागिया नोएडा जोन में अपर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं

नोएडा। नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आफिस की महिला अधिकारियों ने एक आईएएस अधिकारी पर शोषण करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर शिकायत की है।

राज्य कर विभाग के आईएएस संदीप भागिया पर लगा आरोप

जानकारी के अनुसार, नोएडा स्थित उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग में संदीप भागिया तैनात हैं। संदीप भागिया पर विभाग की कई महिला अधिकारियों के द्वारा शोषण, उत्पीड़न एवं छेड़छाड़ के संगीन आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित महिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की है तथा स्वतंत्र जांच के बाद कठोर कार्रवाई की मांग की है।

महिला अधिकारियों से अशोभनीय भाषा का उपयोग और देर रात वीडियो कॉल करना

महिला अधिकारियों ने कहा कि पिछले करीब चार महीने से संदीप भागिया नोएडा जोन में अपर आयुक्त के पद पर आए हैं, तबसे उनके साथ अमानवीय एवं अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है। संदीप भागिया महिला अधिकारियों से अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं और देर रात तक फोन और वीडियो कॉल करते हैं। नौकरी को लेकर भी बराबर धमकी दी जाती है। पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि घंटों तक महिला अधिकारियों को कार्यालय में खड़ा करके सजा दी जाती है। वहीं, वीडियो बनाने की शिकायत की गई है।

अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि मामले की गोपनीय जांच हो

महिला अधिकारियों ने आगे कहा कि कोई अधिकारी उनके इस व्यवहार का विरोध करता है तो उस पर कार्य में लापरवाही करने का आरोप लगाकर निलंबित करवा देते हैं। इस तरह के व्यवहार से उनके सम्मान और मनोबल को ठेस पहुंचा रहा है, साथ ही कार्यालय में भय एवं असुरक्षा का माहौल छाया रहता है। अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि मामले की गोपनीय जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या राज्य महिला आयोग से कराई जाए, जिससे सच का पता लग सके।


Next Story