Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पूजा की थाली लेकर खड़ी रह गईं महिलाएं! नहीं रुका राहुल गांधी का काफिला, बीजेपी नेता ने कहा- इन लोगों के जिन में ही सनातन विरोध ...

Anjali Tyagi
19 Aug 2025 12:11 PM IST
पूजा की थाली लेकर खड़ी रह गईं महिलाएं! नहीं रुका राहुल गांधी का काफिला, बीजेपी नेता ने कहा- इन लोगों के जिन में ही सनातन विरोध ...
x
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा वजीरगंज के पुनरवा हनुमान मंदिर से होकर गुजरनी थी। यहां उन्हें पूजा भी करना था। पूजा की थाली सजी हुई थी।

नवादा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का आज तीसरा दिन है। जहां आज उनकी यह यात्रा गयाजी से निकलकर नवादा पहुंची है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोगों से संवाद करेंगे। राहुल गांधी का काफिला निकलने के दौरान रास्ते में कई महिलायें हाथ में पूजा की थाली, लोटे में जल और नारियल लेकर राहुल गांधी के स्वागत में खड़ी थीं, लेकिन राहुल गांधी का काफिला वहां नहीं रूका और वह सीधे आगे की ओर बढ़ते चले गए। जिसके बाद बीजेपी ने इस बात को लेकर राहुल और तेजस्वी पर तंज कस दिया।

महिला ने जताया राहुल का समर्थन

बता दें कि इसके बावजूद भी महिला ने राहुला गांधी को लेकर समर्थन दिखाया। महिला ने कहा कि उनके पास समय नहीं रहा होगा, इस वजह से वे नहीं रुके होंगे।

बीजेपी का तंज

बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा, "इन लोगों के जिन में ही सनातन विरोध है। ये सनातन विरोधी दल के लोग हैं। दरअसल, आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा वजीरगंज के पुनरवा हनुमान मंदिर से होकर गुजरनी थी। यहां उन्हें पूजा भी करना था। पूजा की थाली सजी हुई थी। पुजारी इंतजार करते रह गये। लेकिन, राहुल गांधी की यात्रा मंदिर नहीं पहुंची। ये लोग सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।"

तेज प्रताप यादव ने राहुल-तेजस्वी पर साधा निशाना

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' को असरहीन करार दिया है। उनका कहना है कि असली मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी हैं, जबकि यह यात्रा लोगों को भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें क्योंकि इनसे केवल विपक्ष को राजनीतिक लाभ मिलता है।

Next Story