Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Women's World Cup Final:क्या बारिश डालेगी फाइनल में खलल! अगर रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ मैच तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानें कहता है नियम

Anjali Tyagi
1 Nov 2025 5:30 PM IST
Womens World Cup Final:क्या बारिश डालेगी फाइनल में खलल! अगर रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ मैच तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानें कहता है नियम
x
इस बार का फाइनल मैच ऐतिहासिक होगा। इस बार हमें नई चैंपियन टीम मिलेगी, क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका ने इससे पहले कभी वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता।

मुंबई। महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच कल होगा। लेकिन फाइनल में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। महाराष्ट्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, इसमें मुंबई और आसपास के शहरों में बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि खिताबी मुकाबला भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच नवी मुंबई में खेला जाएगा। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी जगह पक्की की थी। अगर बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता तो सवला यह उठता है कि ट्रॉफी किसे दी जाएगी?

ऐतिहासिक होगा फाइनल

बता दें कि इस बार का फाइनल मैच ऐतिहासिक होगा। इस बार हमें नई चैंपियन टीम मिलेगी, क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका ने इससे पहले कभी वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता। भारत तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल खेलेगा।

क्या हो सकती है नवी मुंबई में बारिश ?

भारतीय महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच वर्ल्ड कप फाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। ये मुकाबला कल यानी रविवार, 2 नवंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। जानकारी के अनुसार, रविवार को मैच वाले दिन बारिश की संभावना 63 प्रतिशत है, शाम 4 से 7 बजे तक संभावना 50 प्रतिशत है।

अगर बारिश के कारण रद्द हुआ तो कौन होगा विजेता?

अगर किसी वजह से रविवार को मैच पूरा नहीं हुआ तो या शुरू नहीं हो पाया तो सोमवार को रिजर्व डे पर वही से शुरू होगा, जहां रविवार को खत्म हुआ था। पहली कोशिश होगी कि मैच पूरा 50-50 ओवरों का हो, फिर भी अगर दोनों दिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाता तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।

Next Story