Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Women World Cup Semi Final: मुंबई में आज भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती

Aryan
30 Oct 2025 10:14 AM IST
Women World Cup Semi Final: मुंबई में आज भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती
x
जीतने वाली टीम साउथ अफ्रीका से फाइनल मैच खेलेगी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम वूमेन वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया वूमेन की टीम लीग मैच में भारतीय टीम को एक मैच हरा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं अपने देश में खेल रही भारतीय वूमेन टीम इस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच हार चुकी है।

जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी

शुरू से ही भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के मैच कांटे के रहे हैं। सेमीफाइनल में दोनों टीम आमने-सामने होने जा रही है। सेमी फाइनल का यह मैच भी कांटे का हो सकता है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया है। ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम का यह मैच मुंबई के मैदान में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ आ सकती है।

फील्डिंग और बोलिंग में दिखाना होगा दम

भारतीय टीम को यह मैच जीतना है तो बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग और बोलिंग में भी दम दिखाना होगा। पिछले कुछ मैचों में भारतीय टीम की फील्डिंग ज्यादा अच्छी नहीं रही। जिससे भारतीय टीम को नुकसान हुआ था।

Next Story