
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- AI का कमाल: कोई भी...
AI का कमाल: कोई भी लक्षण नजर आने से पहले एआई आंखों की बीमारियों का पता लगा लेगी, जानें कैसे

नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI)का कमाल हर फील्ड में देखने को मिल रहा है। ऐसे में AI स्वास्थ्य सेवा के हर पहलू को बदल रही है और नेत्र देखभाल भी इससे अलग नहीं है। इसकी वजह से बीमारियों की पहचान कर पाना पहले से आसान हो गया है, जिससे मरीजों का फायदा हो रहा है। दरअसल अब कोई भी लक्षण नजर आने से पहले AI आंखों की बीमारियों का पता लगा लेगी।
जानें क्या है AI का कमाल
जानकारों का कहना है कि AI एल्गोरिद्म और दूसरे डीप-टेक सॉल्यूशन आंखों के इलाज को पूरी तरह बदल सकते हैं। ये किसी भी बीमारी को लक्षण शुरू होने से पहले ही पहचान लेंगे। अभी आंखों की बीमारी की पहचान का पूरा काम ह्यूमन एनालिसिस पर टिका हुआ है और इसमें काफी समय लगता है। इस समस्या को दूर करते हुए AI बड़े डेटा को आसानी और सटीकता से प्रोसेस कर सकती है। इस वजह से बीमारी को उसकी शुरुआती स्टेज पर ही पहचाना जा सकता है।
सभी को होगा बहुत फायदा
जानकारी के मुताबिक आई केयर इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों का कहना है कि डायबिटिक रेटिनोपैथी और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों की शुरुआत में रेटिना में मामूली बदलाव होते हैं। मरीज को इसका पता लगने से पहले ही AI इन बदलावों को डिटेक्ट कर सकती है। इस वजह से उन्हें समय पर इलाज मिल सकेगा और कई मामलों में यह लोगों को अंधा होने से भी बचा लेगी।
छोटे से छोटे बदलाव को भी डिटेक्ट करेगा AI
बता दें कि डेटा एनालिसिस की मदद से यह टेक्नोलॉजी आंखों में बीमारी के कारण हो रहे छोटे से छोटे बदलाव को भी डिटेक्ट कर सकेगी। अब बीमार होने पर इलाज की जगह बीमार होने से पहले ही उसके इलाज की तरफ बढ़ने की जरूरत है।