
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- World Athletics...
World Athletics Championships 2025: जेवलिन थ्रो में पहले प्रयास में नीरज चोपड़ा को सचिन यादव ने किया पीछा

नई दिल्ली। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के छठे दिन आज मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला टोक्यो नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम फाइनल में भिड़ रहे हैं। वहीं क्वालिफिकेशन राउंड में 84.50 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंका था और फाइनल में जगह पक्की की।
सचिन यादव ने 86.27 मीटर दूर भाला फेंका
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत के सचिन यादव ने अपने पहले प्रयास में नीरज को पीछे छोड़ दिया। सचिन यादव ने 86.27 मीटर दूर भाला फेंका। इस तरह सचिन अपने पहले प्रयास में ही नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ा। नीरज के अलावा भारत की तरफ से सचिन यादव भी आज फाइनल मैच खेलने उतरे हैं। वहीं, मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल में कुल 12 एथलीट्स आज गोल्ड हासिल करने के लिए आपस में भिड़ रहे हैं।
यूएसए के कर्टिस थॉप्मसन 86.67 मीटर के साथ दूसरे नंबर पर रहे
दरअसल, पहले प्रयास में जर्मनी के एंडरसन पीटर्स 87.38 मीटर थ्रो के साथ टॉप पर रहे। यूएसए के कर्टिस थॉप्मसन 86.67 मीटर के साथ दूसरे नंबर पर रहे। भारत के सचिन यादव 86.27 मीटर की दूरी के साथ तीसरे नंबर पर रहे। जर्मनी के जूलियन बेवर 86.11 मीटर की दूरी के साथ चौथे स्थान पर रहे। श्रीलंका के रुमेश थरंगा ने पहले प्रयास में 84.38 मीटर की दूरी पर थ्रो किया। वह पांचवें नंबर पर रहे। भारत के नीरज चोपड़ा का पहले प्रयास में थ्रो 83.65 मीटर का रहा। पाकिस्तान के अरशद उनसे पीछे रहे। वह 7वें नंबर पर 82.73 मीटर की थ्रो पर रहे। केशोर्न वालकॉट ने 81.22 मीटर की दूरी पर थ्रो किया।