
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पीएम मोदी से मिलने...
पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं वर्ल्ड कप विनर! दिल की बात शेयर करेंगीं वीरांगनाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद पहुंची है। पीएम मोदी यहां आज विश्वकप विजेता से बात करेंगे। यहां पीएम मोदी उनको जीत की बधाई देंगे। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में रविवार को टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्वकप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।
पीएम मोदी ने टीम को दी बधाई
बता दें कि दिल्ली पहुंचने पर होटल में महिला टीम का ढोल-नगाड़ों और फूलों से भव्य स्वागत हुआ था। खिलाड़ियों और कोच अमोल मजूमदार ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया। पीएम मोदी ने भी पूरी टीम को बधाई दी थी और भारतीय क्रिकेट के इस ऐतिहासिक पल को देश की बेटियों की ताकत और सपनों की जीत बताया था।
52 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीता
भारत ने महिला वनडे विश्वकप के 52 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीता है। इससे पहले टीम 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी।




