Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

World Photography Day: NCRTC के प्रबंध निदेशक ने किया न्यूरोडाइवर्स फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई फोटोज की प्रदर्शनी का उद्घाटन

Shilpi Narayan
19 Aug 2025 9:00 PM IST
World Photography Day: NCRTC के प्रबंध निदेशक ने किया न्यूरोडाइवर्स फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई फोटोज की प्रदर्शनी का उद्घाटन
x
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आनंद विहार नमो भारत स्टेशन बना समावेशिता, रचनात्मकता और न्यूरोडाइवर्स कलाकारों के सशक्तिकरण का एक मंच

नई दिल्ली। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर NCRTC के प्रबंध निदेशक, शलभ गोयल ने आज आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर न्यूरोडाइवर्स कलाकारों द्वारा क्यूरेट की गई एक अनूठी फोटो प्रदर्शनी, 'सितारे नमो भारत में', का उद्घाटन किया। इस अवसर पर NCRTC के निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

दर्शकों के लिए भी एक अनूठा अवसर

इस प्रदर्शनी के माध्यम से, NCRTC इन प्रतिभाशाली फोटोग्राफरों के अपनी प्रतिभा को एक साथ हजारों नमो भारत यात्रियों के सामने प्रस्तुत करने का मंच प्रदान कर रहा है। साथ ही, यह दर्शकों के लिए भी एक अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है कि वे इन न्यूरोडाइवर्स कलाकारों की नजर से दुनिया को देख और समझ सकें। इन तस्वीरों में न केवल इन कलाकारों की रचनात्मकता, बल्कि दुनिया के प्रति उनका दृष्टिकोण भी कैद है, जिसे अब सभी देख और सराह सकते हैं।

स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

स्टेशन के कॉन्कोर्स लेवल पर आयोजित यह प्रदर्शनी सामाजिक समावेशिता की भावना को दर्शाती है और अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) जैसी न्यूरोडाइवर्सिटीज संबंधी स्थितियों के बारे में जागरूकता पैदा करती है। यह एनसीआरटीसी के समावेशिता तथा सार्वभौमिक पहुंच के मूल्यों के अनुरूप है। गोयल ने प्रतिभागी फोटोग्राफरों से बातचीत भी की। उन्होंने प्रदर्शित तस्वीरों से संबंधित अपने दृष्टिकोण, अपने अनुभव और प्रेरणाएं प्रबंध निदेशक से साझा कीं। भाग लेने वाले फोटोग्राफरों को उनकी प्रतिभा और समर्पण के लिए एनसीआरटीसी द्वारा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

पूरी तरह से न्यूरोडाइवर्स युवाओं द्वारा संचालित

यह प्रदर्शनी KnowDisability.org के सहयोग से आयोजित की जा रही है। यह एक अनूठी पहल है जिसमें रचनात्मक वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से बौद्धिक और विकासात्मक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनया जाता है। इस प्रदर्शनी में लगाई गई तस्वीरें KnowDisability.org द्वारा प्रशिक्षित न्यूरोडाइवर्स व्यक्तियों द्वारा भारत के पहले ऐसे फोटोग्राफी स्टूडियो में ली गई हैं, जो पूरी तरह से न्यूरोडाइवर्स युवाओं द्वारा संचालित है। यह प्रदर्शनी 6 सितंबर 2025 तक आम जनता के लिए निःशुल्क रूप से उपलब्ध है।

अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ कर रहा है

'सितारे नमो भारत में' जैसी पहलों के माध्यम से, एनसीआरटीसी नमो भारत स्टेशनों को जीवंत सोशल हब बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ कर रहा है, जो स्टेशनों को संस्कृति, समावेशिता और सामुदायिक सहभागिता के केंद्र के रूप में विकसित कर रहे हैं। कला प्रदर्शनियों या 'म्यूजिकल फ्राइडेज' के रूप में निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि नमो भारत स्टेशन को सिर्फ एक पारगमन केंद्र न बनाकर, एक जीवंत सामाजिक या सांस्कृतिक केंद्र बनाया जा सके। संगीत, कला और अब फोटोग्राफी के साथ, प्रत्येक नमो भारत स्टेशन संपर्क, रचनात्मकता और साझा अनुभवों के क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है।

Next Story