Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

WPL 2026: मैच पर पड़ेगा BMC चुनाव का असर! दर्शकों के बिना खाली मैदान में हो सकता है मैच

Shilpi Narayan
12 Jan 2026 8:00 PM IST
WPL 2026: मैच पर पड़ेगा BMC चुनाव का असर! दर्शकों के बिना खाली मैदान में हो सकता है मैच
x

नई दिल्ली। WPL 2026 के मैच में ऐसा लगता है कि BMC चुनावों का असर पड़ सकता है। दरअसल, मुंबई में WPL के मैच खेले जा रहे हैं। वहीं बीएमसी चुनाव 15 जनवरी को होने हैं और WPL 2026 में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स का मैच खेला जाएगा। खबर है कि चुनावों के कारण 14 और 15 जनवरी को होने वाले WPL के मैचों में दर्शकों को एंट्री नहीं मिलेगी।

दर्शकों की एंट्री पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान देवजीत सैकिया ने कहा कि 15 जनवरी को मुंबई में बीएमसी के चुनाव हैं। इसलिए हम विचार कर रहे हैं कि मैच तो करवाए जाएंगे, लेकिन मैदान में दर्शकों को एंट्री मिलेगी या नहीं, इस पर हमने अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। मैच जारी रहेंगे, लेकिन दर्शकों को अनुमति देने या ना देने का सवाल है, क्योंकि मुंबई पुलिस का कहना है कि वो 14 और 15 जनवरी को सुरक्षा मुहैया नहीं करवा पाएगी। बता दें कि BMC के चुनाव 15 जनवरी को होने हैं और वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी। हालांकि BCCI ने 16 को होने वाले मैच को लेकर ज्यादा चिंता व्यक्त नहीं की है, लेकिन देवजीत सैकिया ने जोर देकर कहा कि 14 और 15 तारीख को खाली मैदान में मैच करवाए जा सकते हैं।

WPL 2026 का शेड्यूल

WPL 2026 में 17 जनवरी तक सभी मैच नवी मुंबई में खेले जाने हैं। बीएमसी चुनाव से एक दिन पहले यानी 14 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स का मैच होगा। उससे अगले यानी चुनाव वाले दिन भी यूपी की टीम एक्शन में दिखेगी, लेकिन इस बार उसका सामना होम टीम मुंबई इंडियंस से होगा।

Next Story